×

IPL 2024: हार्दिक क्यों आए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने, पोलार्ड ने बताया किसका था फैसला?

मुंबई इंडियंस का आईपीएल में पहला मैच हारने का सिलसिला जारी रहा जबकि शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर 6 रन से जीत के साथ डेब्यू किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 25, 2024 3:20 PM IST

अहमदाबाद। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के जसप्रीत बुमराह की जगह गेंदबाजी की शुरुआत करने के निर्णय का समर्थन किया और साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कप्तान को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना सामूहिक फैसला था. मुंबई ने बल्लेबाजी को लेकर अजीब तरह की रणनीति अपनाई तथा जिस मैच में एक समय वह जीत की तरफ बढ़ रहा था, उसमें आखिर में उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.

हार्दिक नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बुमराह की जगह हार्दिक ने गेंदबाजी का आगाज किया. पोलार्ड ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘आपको रणनीति बनानी होगी और फैसला करना होगा कि एक टीम के रूप में आप क्या चाहते हैं. हार्दिक ने पिछले दो वर्षों में गुजरात की तरफ से भी नई गेंद से गेंदबाजी की थी. वह नई गेंद को स्विंग कराता है और अच्छी गेंदबाजी करता है, इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है. ’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने नई गेंद के स्विंग होने का फायदा उठाने की कोशिश की. जब आप उसके फैसले को देखते हो तो उसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता.’’

कप्तान को 7वें नंबर पर भेजना टीम का फैसला

हार्दिक को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के बारे में पोलार्ड ने कहा कि यह केवल कप्तान का फैसला नहीं था. उन्होंने कहा,‘‘कोई भी फैसला पूरी स्वायत्तता से नहीं लिया जाता है, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि यह उसका फैसला था. एक टीम के तौर पर हमारी अपनी रणनीति थी और हमने बल्लेबाजी क्रम पर भी चर्चा की थी. ’’

TRENDING NOW

पोलार्ड ने कहा,‘‘हम एक टीम के रूप में फैसला लेते हैं इसलिए यह कहना सही नहीं होगा की हार्दिक ने फैसला लिया या हार्दिक ने ऐसा किया. हम एक टीम हैं और हम सामूहिक तौर पर फैसले करते हैं.’’