×

डेथ ओवर में गेंदबाजी सुधारने की जरूरत है: पूजा वस्त्रकार

भारतीय महिला टीम टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 28, 2018 9:06 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार मे माना है कि उन्हें डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर और काम करने की जरूरत है। पिछले महीने पोटचेफस्ट्रूम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाली 18 साल की पूजा ने सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच भारत में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में पूजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2 मैचों में केवल 2 ही विकेट लिए हैं। वहींं भारतीय टीम भी सीरीज में अच्छा प्रदर्श नहीं कर पाई है और लगातार तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-5-players-who-can-replace-steve-smith-david-warner-696527″][/link-to-post]

हालांकि टीम इंडिया को कल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अपना आखिरी मैच खेलना है। इस मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘‘डेथ ओवरों में मुझे अपनी फुल लेंथ की गेंदों में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि लेंथ गेंदों पर मेरे खिलाफ रन बनते हैं। इसलिए मुझे यार्कर और धीमी गेंदों पर सुधार करना होगा।’’  कल होने वाला मैच महज औपचारिकता का है क्योंकि भारत पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है लेकिन इस मैच में जीत हासिल कर मेजबान सकारात्मक सोच के साथ सीरीज खत्म करना चाहेंगे।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘टीम बैठकों में कई बार हम बात करते हैं कि हमें स्टंप पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। अगर बल्लेबाज चूक जाएं तो वो बोल्ड हो सकते हैं।’’ पूजा ने 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए थे लेकिन भारत ने 36 रनों ये मैच गंवा दिया था।