×

IPL 2025: प्रभसिमरन-अय्यर ने दिलाई पंजाब किंग्स को लगातार दूसरी जीत, LSG को घर में मिली हार

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम ने 16.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 1, 2025 11:49 PM IST

LSG VS PBKS: प्रभसिमरन सिंह की विस्फोटक पारी (34 बॉल में 69 रन) और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (30 बॉल में नाबाद 52 रन) की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को आठ विकेट से हरा दिया. लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. यह लखनऊ की इस सीजन दूसरी हार है. प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 44 रन, जबकि आयुष बडोनी ने 41 रन की पारी खेली. बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

प्रभसिमरन सिंह का तूफानी अर्धशतक

पंजाब किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य (08) ने हालांकि इस मैच में निराश किया, मगर प्रभसिमरन सिंह शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ा और 34 गेंद में 69 रन की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह का विकेट दिग्वेश सिंह राठी के नाम रहा.

श्रेयस अय्यर- नेहाल बढेरा की तूफानी बल्लेबाजी

कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और नेहाल बढेरा ने उनका अच्छा साथ निभाया. श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ पंजाब किंग्स को जीत दिलाई और 30 गेंद में 52 रन (03 चौके, 04 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. वहीं नेहाल बढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन (03 चौके, 04 छक्के) बनाए.

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (00) को मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया. सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम (28) ने अर्शदीप के अगले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन वह इस दौरान भाग्यशाली भी रहे जब इस तेज गेंदबाज ने उनका कैच टपका दिया. मारक्रम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए, उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.

ऋषभ पंत फिर रहे फ्लॉप

कप्तान ऋषभ पंत (02) एक बार फिर नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे जिससे पांचवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया, सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 39 रन बनाए.

निकोलस पूरन- आयुष बडोनी ने LSG को संभाला

पूरन और बडोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया, पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि बडोनी ने मार्को यानसेन (28 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. पूरन ने 10वें ओवर में चहल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा और फिर मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा. पूरन हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ, उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे. बडोनी ने फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

TRENDING NOW

डेविड मिलर (19) ने भी मैक्सवेल पर लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को कैच दे बैठे. अब्दुल समद (27) ने आते ही चहल पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की लगातार गेंदों पर छक्के और दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. अर्शदीप ने अंतिम ओवर में बडोनी और समद दोनों को आउट किया. बडोनी ने 33 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के मारे.