×

48 साल के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने CPL ड्राफ्ट के लिए किया आवेदन, BCCI संन्यास के बाद ही देगी NOC

सीपीएल का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बिना दर्शकों का किया जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 26, 2020 7:43 AM IST

हाल में भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से विदेशी लीग में खेलने की गुहार लगाई थी. बोर्ड के नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश में घरेलू टी20 लीग खेलने की अनुमति तभी मिलेगी जब वह इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) लीग समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले.

मुंबई के अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए अपना नाम भेजा है लेकिन जब तक वह भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेते , बीसीसीआई से उन्हें अनुमति मिलने की उम्मीद नहीं है.

बीसीसीआई ने आईपीएल में खेलने से रोका 

बीसीसीआई ने तांबे को कोलकाता नाइटराइडर्स  (केकेआर) के लिए आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह अबु धाबी में एक अमान्य टी10 लीग में खेले थे. युवराज सिंह ने भी कनाडा में वैश्विक टी20 लीग खेलने से पहले यही किया.

41 साल की उम्र में आईपीएल में किया डेब्यू 

41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले तांबे इस लीग में नीलामी में शिरकत करने वाले सबसे  उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 33 आईपीएल मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका औसत 30.5 रहा है.

TRENDING NOW

सीपीएल का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बिना दर्शकों का किया जाएगा.