×

'मैं वादा करती हूं...', IPL फाइनल के बाद प्रीति जिंटा की इमोशनल पोस्ट, क्या-क्या लिखा

प्रीति जिंटा अपनी टीम के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने पर तो खुश थीं. लेकिन इस बात की निराशा उन्हें जरूर है कि टीम खिताबी मुकाबला नहीं जीत पाई. इसके बाद उन्होंने यकीन जताया कि अगले साल उनकी टीम और मजबूती के साथ वापसी करेगी. प्रीति ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 06, 2025, 05:48 PM (IST)
Edited: Jun 06, 2025, 05:48 PM (IST)

पंजाब किंग्स की सहमालकिन और बॉलिवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के आईपीएल 2025 के फाइनल में हारने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों छह रन से हार के बाद पंजाब किंग्स का आईपीएल जीतने का सपना अधूरा रह गया. प्रीति ने 6 जून, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर चंद शब्दों में अपने दिल का दर्द और उम्मीद बयां की.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में 191 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी. आखिर में शशांक सिंह ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

अब प्रीति ने इमोशनल बात लिखी.

उन्होंने लिखा, ‘अंत वैसा नहीं हुआ, जैसा हम चाहते थे… यह सफर कमाल का रहा. यह बहुत उत्साहित, मनोरंजक और हौसला बढ़ाने वाला था. जिस तरह का जुझारूपन और जज्बा हमारी युवा टीम ने दिखाया वह मुझे बहुत पसंद आया. हमारे सरपंच ने टीम की आगे बढ़कर कप्तानी की. और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल में धमाल मचाया वह बेहतरीन था.’

उन्होंने लिखा, ‘यह साल अनोखा था. हालांकि चोट और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते हमारे कई अहम खिलाड़ी नहीं खेल पाए. टूर्नामेंट को भी रोकना पड़ा. घरेलू मैचों को दूसरे मैदानों पर ले जाना पड़ा और स्टेडियम खाली करना पड़ा! हमने खुद को उसके हिसाब से ढाला और एक दशक के बाद पॉइंट्स टेबल में चोटी पर रहे. और एक रोमांचक फाइनल में हम आखिर तक लड़ते रहे.’

प्रीति ने फैंस को वादा किया कि खिताब के लिए टीम अगले साल और मजबूत होकर लौटेगी. उन्होंने फैंस टूर्नामेंट के उतार-चढ़ाव में फैंस के सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने आगे लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का खेल दिखाया उसके लिए मुझे पंजाब किंग्स के हर एक खिलाड़ी पर गर्व है. हर खिलाड़ी, सपॉर्ट स्टाफ और पंजाब किंग्स के हर सदस्य का मैं इस शानदार सीजन के लिए शुक्रिया अदा करती हूं. ‘

अपनी बात खत्म करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘सबसे ज्यादा मैं अपनी शेर टीम- हमारे फैंस- का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. हम आज जो भी हैं. और जितनी दूर तक भी हम पहुंचे हैं वह आपकी वजह से पहुंचे हैं. मैं वादा करती हूं कि हम इस अधूरे काम को खत्म करने के लिए वापसी करेंगे. क्योंकि काम अभी अधूरा है. अगले साल आपको स्टेडियम में मिलेंगे. तब तक अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए. आप सभी को प्यार.’

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स की टीम दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले साल 2014 में भी टीम ने खिताबी मुकाबला खेला था. जॉर्ज बैली की कप्तानी में टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.