×

कप्तान पृथ्वी शॉ समेत 5 भारतीय क्रिकेटर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में शामिल

पृथ्वी शॉ, कमलेश नागरकोटी, मनजोत कालरा, शुबमन गिल और अनुकूल रॉय को आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 4, 2018 1:49 PM IST

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया का ये चौथा अंडर-19 विश्व कप खिताब है, पृथ्वी शॉ से पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उनमुक्त चंद भारत को ये ट्रॉफी जिता चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट की खिताबी जीत दर्ज करते ही युवा भारतीय टीम पर इनामो की बारिश होने लगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के साथ पूरी भारतीय टीम के लिए इनाम राशि का ऐलान किया। साथ ही आईसीसी ने भी इन युवा खिलाड़ियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-odi-visitores-win-the-toss-and-opt-to-bowl-683523″][/link-to-post]

विश्व कप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी अंडर-19 टीम का ऐलान किया, जिसमें पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। आईसीसी की अंडर-19 टीम में भारतीय कप्तान पृथ्वी और सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे शुबमन गिल, तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और स्पिनर अनुकूल रॉय हैं। इन पाचों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि 11 सदस्यीय इस टीम का कप्तान दक्षिण अफ्रीका के रेनार्ड वान टॉन्डर को बनाया गया है, वहीं इस टीम के विकेटकीपर भी दक्षिण अफ्रीका के ही वंडिल मकविटू हैं।

आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप टीम में 5 भारतीय, तीन दक्षिण अफ्रीकी, एक न्यूजीलैंड क्रिकेटर के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी एक-एक खिलाड़ी शामिल है। वहीं वेस्टइंडीज के एलिक अथानाज़ को 12वें खिलाड़ी की जगह दी गई है।

TRENDING NOW

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टीम: पृथ्वी शॉ (भारत), मनजोत कालरा (भारत), शुबमन गिल (भारत), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्ड वान टॉन्डर (दक्षिण अफ्रीका) (कप्तान), वंडिल मकविेटू (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय (भारत), कमलेश नागरकोटी (भारत), गेराल्ड कोटज़ी (दक्षिण अफ्रीका), कवाईस अहमद (अफगानिस्तान), शहीद अफरीदी (पाकिस्तान)। 12वां खिलाड़ी: एलिक अथानाज़ (वेस्टइंडीज)