×

पृथ्वी-मयंक ने जड़ा आतिशी शतक इंग्लैंड में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के आतिशी शतक की बदौलत लीसेस्टरशायर के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 458 रन का स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 19, 2018 7:41 PM IST

भारतीय ए टीम ने इंग्लैंड दौरे पर दूसरे प्रैक्टिस मैच में अपना सर्वोच्य स्कोर बनाया है। ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के आतिशी शतक की बदौलत लीसेस्टरशायर के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 458 रन का स्कोर खड़ा किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prithvi-shaw-scores-century-for-india-a-against-leicestershire-in-practice-match-721142″][/link-to-post]

भारतीय ए टीम का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले टीम का सर्वाधिक स्कोर 3 विकेट पर 433 रन था। इतना ही नहीं लिस्ट ए मैच में भी यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सर्रे की टीम का सर्वाधिक स्कोर चार विकेट पर 496 रन है। भारतीय टीम का यह 400 से उपर का सातवां स्कोर है। इससे पहले भारतीय ए टीम का सर्वाधिक स्कोर 433 रन था जबकि भारत की नेशनल टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इंदौर में भारतीय टीम ने 418 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से बनाए गए 400+ रन
स्कोर टीम विरोधी टीम जगह सीजन
458/4 इंडिया ए लीसेस्टरशायर ग्रेस रोड 2018
433/3 इंडिया ए दक्षिण अफ्रीका ए प्रिटोरिया 2013
418/5 इंडिया वेस्टइंडीज इंदौर 2011-12
414/7 इंडिया श्रीलंका राजकोट 2009-10
413/5 इंडिया बरमुडा पोर्ट ऑफ स्पेन 2006-07
404/5 इंडिया श्रीलंका कोलकाता 2014-15
401/3 इंडिया दक्षिण अफ्रीका ग्वालियर 2009-

लिस्ट ए में बनाए गए 400 से ज्यादा रन पर नजर डाले तो सर्रे की टीम के नाम सबसे बड़ा स्कोर है। यह लिस्ट ए का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है।

440+ लिस्ट ए स्कोर
स्कोर टीम टीम के खिलाफ जगह सीजन
496/4 सर्रे ग्लूस्टरशायर ओवल 2007
458/4 इंडिया ए लीसेस्टरशायर ग्रेस रोड 2018
445/8 नॉटिंघमशायर नॉर्थहैम्पटनशायर ट्रेंड ब्रिज 2016
444/3 इंग्लैंड पाकिस्तान ट्रेंड ब्रिज 2016
443/9 श्रीलंका नीदरलैंड्स आम्सटलवेन 2006

इंडिया ए की तरफ से ओपनिंग करने उतरे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आतिशी शतक जमाया। शॉ ने आउट होने से पहले 90 गेंद पर 132 रन की धुंआधार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 20 चौके और तीन छक्के जमाया। एक और अंडर 19 स्टार मयंक अग्रवाल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तेज शतक जमाया। मयंक ने 151 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। इस पारी को खत्म करने से पहले उन्होंने 106 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके लगाए तो 5 आसमानी छक्के भी जमाए।

इन दोनों के अलावा शुभमन गिल  ने भी बढ़िया हाथ दिखाते हुए लीसेस्टरशायर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। गिल ने 54 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 86 रन की तेज पारी खेली।

TRENDING NOW