×

काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंचे पृथ्वी साव, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू

18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने फॉर्म गंवा दी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 31, 2023 6:27 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव शुक्रवार को नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

काउंटी क्रिकेट में डेब्यू को तैयार

भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, साव को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था, लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई.अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं,

एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी आज (रविवार) यूके पहुंचे और शुक्रवार, 4 अगस्त से शुरू होने वाले हमारे वन-डे कप में भाग लेंगे.

बीसीसीआई से मिली एनओसी

रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथवी साव ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई.

मंगलवार से शुरू होगा वनडे कप

वन-डे कप, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है, जो मंगलवार से शुरू हो रही है. नॉर्थम्पटनशायर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है. 23 वर्षीय पृथ्वी साव स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे.

पृथ्वी साव ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया, उस यादगार पारी के बाद साव ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस