×

पृथ्वी-हनुमा ने जड़ा ताबड़तोड शतक, वेस्टइंडीज ए को 355 रन का लक्ष्य

पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज ए के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 29, 2018 7:25 PM IST

भारतीय ए टीम इंग्लैंड ट्राई सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने शानदार शतक जमाया है। इन दोनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज ए के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पृथ्वी ने लगे दो शुरुआती झटके से उबारते हुए 15 ओवर में ही 100 रन तक पहुंचा दिया। हनुमा विहारी के साथ मिलकर इस युवा ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बटोरे।

पृथ्वी ने 86वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। आउट होने से पहले उन्होंने 102 रन बनाए जिसमें 16 चौके जड़े वहीं हनुमा विहारी के साथ मिलकर 160 रन की साझेदारी भी निभाई।

दूसरी छोर पर हनुमा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 147 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य रखा। 147 रन की पारी के दौरान इस युवा ने 13 चौके लगाए जबकि 5 छक्का भी जमाया।

TRENDING NOW

इंडिया ए के युवाओं का ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। इससे पहले मयंक अग्रवाल ने दो शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। भारत को पहले मैच में इंग्लैंड लॉयन्स से हार मिली थी। इस हार के बाद वापसी करते हुए भारतीय ए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले वेस्टइंडीज ए फिर इंग्लैंड लॉयन्स को मात दी।