×

चोटिल युवा ओपनर पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए के दो प्रैक्टिस मैचों से बाहर

20 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने हाल में 8 महीने बैन के बाद क्रिकेट में वापसी की थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 7, 2020 9:23 PM IST

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी. इसकी वजह से पृथ्वी दूसरी पारी में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके. इस मैच में मुंबई को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था.

INDvSL, 2nd T20: श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 143 रन का लक्ष्य

चोट के बाद पृथ्वी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) भेज दिया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण इस महीने शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए के दो प्रैक्टिस मैचों से पृथ्वी शॉ मंगलवार को बाहर हो गए.

पिछले हफ्ते कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन ओवरथ्रो रोकते हुए पृथ्वी के बायें कंधे में चोट लगी थी.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई और कर्नाटक के बीच पेटीएम रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन (तीन जनवरी को) क्षेत्ररक्षण करते हुए बायें कंधे में चोट लगी थी.’

विराट कोहली ने की हरभजन सिंह की नकल तो भज्जी ने दिए इतने नंबर

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी फिलहाल बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और न्यूजीलैंड में इंडिया ए के आगामी दो अभ्यास मैचों से बाहर हो गए हैं. एकदिवसीय और चार दिवसीय मैचों में उनके हिस्सा लेने पर बाद में फैसला किया जाएगा.’