विजय हजारे ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल ने शतक जड़ गुजरात को दिलाई जीत
विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 के दूसरे दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए।
विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में गुरुवार को कुल छह मैच खेले गए। ग्रुप सी में बंगाल, गुजरात और झारखंड ने जीत दर्ज की। इसी तरह प्लेट ग्रुप में बिहार, मणिपुर और मेघालय को जीत मिली।
ग्रुप सी
1. चेन्नई में बंगाल की टीम ने जम्मू एंड कश्मीर पर छह विकेट से जीत दर्ज की। बंगाल के लिए प्रयास बर्मन ने चार और ईशान पोरेल ने तीन विकेट निकाल जम्मू एंड कश्मीर की टीम को 96 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके बाद 21वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बंगाल ने ये लक्ष्य बना लिया।
2. ग्रुप सी के तीसरे मुकाबले में गुजरात ने तमिलनाडु को चार विकेट से हराया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया। प्रियांक पांचाल 117(129) की नाबाद शतकीय पारी की मदद से 48वें ओवर में गुजरात ने ये मैच जीत लिया।
3. चेन्नई में झारखंड और राजस्थान के बीच भी मैच हुआ, जिसमें झारखंड को सात विकेट से जीत मिली। झारखंड के लिए शाहबाज नदीम ने आठ विकेट निकाल राजस्थान को 93 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। अपने निर्धारित 10 ओवरों में नदीम ने चार मेडन ओवर डाले। उन्होंने एक की इकनॉमी से महज 10 रन दिए। झारखंड ने 15वें ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।
प्लेट ग्रुप
1. प्लेट ग्रुप के पहले मुकाबले में बिहार ने उत्तराखंड को हराया। उत्तराखंड महज 160 रन पर ही सिमट गया। विकास रंजन 79(102) के अर्धशतक की मदद से बिहार ने पांच विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
2. वडोदरा में खेले गए मुकाबले में मणिपुर ने सिक्किम को 10 विकेट से मात दी। सिक्किम की टीम 84 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मणिपुर ने 20वें ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया।
3. प्लेट ग्रुप के आखिरी मुकाबले में मेघालय ने मिजोरम को 10 विकेट से मात दी। तरुवर कोहली की 90 रनों की पार की मदद से मिजोरम ने 154 रन बनाए। पुनीत बिष्ट ने 90 गेंद पर 95 रन की पारी खेल मेघालय को 28वें ओवर में जीत दिलाई।