×

सचिन ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से डॉक्‍टरेट की उपाधि लेने से किया इंकार

इससे पहले भी मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन इस तरह डिग्री लेने के प्रस्‍ताव को नैतिकता का हवाला देते हुए ठुकरा चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 20, 2018 7:16 PM IST

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी द्वारा उन्‍हें डॉक्‍टरेट की उपाधि देने के ऑफर को ठुकरा दिया है। यूनिवर्सिटी का वार्षिक दीक्षांत समारोह इसी साल के अंत में 24 दिसंबर को होना है।

यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्‍हें डाॅक्‍टरेट की उपाधि देकर सम्‍मानित करने का निर्णय लिया गया था। वाइस चांसलर सुरंजन दास ने बताया कि सचिन तेंदुलकर की तरफ से उन्‍हें एक ई-मेल प्राप्‍त हुआ है। इस ई-मेल में कहा गया है कि उनके लिए ये सम्‍मान लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

नेटवर्क-18 से बातचीत के दौरान दास ने कहा, “सचिन तेंदुलकर वास्‍तव में ये कहना चाह रहे थे कि उन्‍होंने मेहनत कर ये डिग्री हासिल नहीं की है। ऐसे में नैतिक तौर पर ये सही नहीं होगा कि वो उन्‍हें दी जा रही डॉक्‍टरेट की डिग्री को स्‍वीकार करें।”

TRENDING NOW

सचिन द्वारा इस डिग्री को लेन से इंकार करने के बाद पश्चिम बंगाल के गर्वनर केसरी नाथ त्रिपाठी ने भारतीय बॉक्‍सर मैरी कॉम को ये सम्‍मान देने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्‍थ साइंस ने भी डॉक्‍टरेट की उपाधि देने का निर्णय लिया था। उस वक्‍त भी सचिन ने डिग्री लेने से इंकार कर दिया था।