×

विजय हजारे ट्रॉफी: अंकित बावने का शतक, महाराष्‍ट्र 57 रन से जीता

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 के दूसरे दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 20, 2018 9:32 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 सीजन के दूसरे दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी में कुल छह मैच खेले गए। ग्रुप ए में बड़ौदा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्‍ट्र की टीम को जीत मिली तो ग्रुप बी में छत्‍तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और दिल्‍ली ने जीत का स्‍वाद चखा।

ग्रुप ए

1. बड़ौदा और विदर्भ के बीच बैंगलोर में मुकाबला खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 50 ओवरों में 254 रन बनाए। ये मैच बारिश से प्रभावित रहा। वीजेडी नियम की मदद से बड़ौदा 37 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

2. दूसरा मुकाबला अलूर में हिमाचल प्रदेश और रेलवे के बीच खेला गया। हिमाचल प्रदेश के लिए मयंक डागर ने चार विकेट निकाले और रेलवे को 187 रन पर ऑलआउट कर दिया। ये मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हिमाचल प्रदेश वीजेडी नियम से 33 रन से जीतने में कामयाब रहा।

3. ग्रुप ए का तीसरा मैच बैंगलोर में कर्नाटक और महाराष्‍ट्र के बीच हुआ। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महाराष्‍ट्र ने अंकित बावने 104(115) के शतक और कप्‍तान राहुल त्रिपाठी की 70 रन की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 245/8 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच के दौरान कर्नाटक को वीजेडी नियम के तहत 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ग्रुप बी

1. ग्रुप बी में पहला मुकाबला दिल्‍ली के पालम स्‍टेडियम में मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के बीच खेला गया। हरप्रीत सिंह की 91 रन की पारी की मदद से छत्‍तीसगढ़ ने 50 ओवरों में 268/7 रन बनाए। जिसके बाद मध्‍य प्रदेश की टीम बल्‍लेबाजी के लिए उतरी और 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

2. पालम में ही ग्रुप बी का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में ओडिशा ने निर्धारित 50 ओवरों में 184 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान आंध्र प्रदेश ने 48वें ओवर में  छह विकेट से मैच जीत लिया।

TRENDING NOW

3. दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटल स्‍टेडियम में दिल्‍ली और सौराष्‍ट्र के बीच मैच खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया। सौराष्‍ट्र 50वें ओवर में 237 रनों पर ऑलआउट हो गया। दिल्‍ली के लिए गौतम गंभीर 62(48) और हिम्‍मत सिंह 74(93) ने अर्धशतक जड़ 46 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।