This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तान सुपर लीग 2018 का फाइनल कराची में होगा, जानिए पूरा शेड्यूल
दुबई में 22 फरवरी से होगा लीग का आगाज
Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 07, 2017, 06:33 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2017, 06:33 PM (IST)


पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन के मुकाबलों और तारीखों का ऐलान हो गया है। पीएसएल का आगाज दुबई में 22 फरवरी से होगा, वहीं फाइनल मैच 25 मार्च को कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले दुबई, शारजाह, लाहौर और कराची में होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा।
खास बात ये है कि टूर्नामेंट का क्वालिफायर दुबई में होगा लेकिन दो एलिमिनेटर मैच और फाइनल मुकाबला लाहौर और कराची में होगा। पीएसएल की प्रेस रिलीज में बयान जारी हुआ, ‘हम प्लेऑफ मुकाबले लाहौर में कराने की कोशिश करेंगे। लीग का ऐतिहासिक फाइनल मैच कराची में 25 मार्च को होगा।’ सीजन का आगाज दुबई इंटरनेशनल में होगा जहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।
यह दूसरा साल होगा जब पीएसएल का फाइनल मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। खबर ये भी है कि पीसीबी फाइनल मैच के आयोजन और सुरक्षा इंतजामों के लिए 1.5 बिलियन रुपए खर्च करेगी। कराची के नेशनल स्टेडियम में फिलहाल काम चल रहा है। उम्मीद है स्टेडियम मार्च से पहले तैयार हो जाएगा।
Mark the time, day and date, #HBLPSL 2018 schedule is out get ready to see world-class cricketing action pic.twitter.com/rU6iYBCrDv
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) December 7, 2017
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tui-catch-a-million-competition-set-to-return-in-new-zealand-667101″][/link-to-post]
TRENDING NOW
पाकिस्तान सुपर लीग में इस बार 6 टीमें खेलेंगी। पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लैडियेटर्स, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस की टीमें लीग में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में धमाकेदार क्रिकेट देखने की भी उम्मीदें हैं क्योंकि इस लीग में जबर्दस्त खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। पीएसएल में शाहिद अफरीदी, क्रिस लिन, ऑयन मॉर्गन, शेन वॉटसन मिचेल जॉनसन जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं।