×

अश्विन ने क्रिकेट के भविष्य पर जताई चिंता, कहा- गेंदबाजों को सपोर्ट करने की जरूरत

नई दिल्ली। दुनिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है और उन्हें डर है कि यह प्रवृत्ति खेल को एकतरफा बना सकती है. अश्विन की टिप्पणी...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 04, 2024, 03:50 PM (IST)
Edited: May 04, 2024, 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली। दुनिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है और उन्हें डर है कि यह प्रवृत्ति खेल को एकतरफा बना सकती है. अश्विन की टिप्पणी इस साल के आईपीएल में टीमों द्वारा बनाए जा रहे बड़े स्कोर के संदर्भ में आई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में दो बार इस लीग का सबसे बड़े स्कोर (277 और 287) का रिकॉर्ड बनाया. इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद मौजूदा आईपीएल सत्र में टीमों ने कई बार 250 रन के आंकड़े को पार किया.

क्रिकेट हो जाएगा एकतरफा

अश्विन ने कहा, ‘‘कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं. उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है. प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गयी है.’’ अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही. अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा.

TRENDING NOW

अपनी बातों को सीधे तरीके से रखने वाले अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के प्रमोशनल इवेंट (Luminous) में कहा, ‘‘आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है. यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है. गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है.’’ अश्विन ने हालांकि उम्मीद जताई कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नये कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा. अश्विन ने कहा, ‘‘ जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं. खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है.’’