×

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर रहमनुल्लाह गुरबाज ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले अफगानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अफगानी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 20, 2024 9:54 PM IST

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक लगाया.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ शतक लगाया है.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने रचा इतिहास

पहले वनडे में बिना खाता खोले आउट होने वाले गुरबाज ने दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तैयारी की थी. उन्होंने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में कमाल का नियंत्रण दिखाया. गुरबाज ने अफ्रीकी आक्रमण के सामने तेजी से रन बनाया. गुरबाज ने 110 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान गुरबाज ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. गुरबाज की बल्लेबाजी के सामने अफ्रीकी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

वनडे में अफगानिस्तान के लिए लगाया सबसे ज्यादा शतक

अपने शतक के दमपर रहमनुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के वनडे में भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, गुरबाज अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक (7 सेंचुरी) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गुरबाज से पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद शहजाद के नाम दर्ज था. शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए 6 वनडे शतक लगाए थे.

TRENDING NOW

आपको बता दें कि अफगानिस्तान वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है. अफगानी टीम अगर आज खेला जा रहा दूसरा मुकाबला जीत जाती है तो वह वनडे सीरीज पर अजेय बढ़त बना लेगी और यह अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका पर पहली वनडे सीरीज जीत होगी. दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है. अब अगर गेंदबाज अपना कमाल दिखाने में कामयाब होते हैं तो टीम इतिहास रच देगी.