×

अच्छा प्रदर्शन करेगी भारतीय अंडर-19 टीम: राहुल द्रविड़

तीन बार की विश्व विजेता भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 5, 2016 10:43 AM IST

राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी © PTI
राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी © PTI

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि इसी महीने के आखिरी में बांग्लादेश की मेजबानी में शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करेगी। 27 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। यह मैच 28 जनवरी को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन बार की चैम्पियन (2000, 2008, 2012) भारतीय टीम को तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। द्रविड़ ने यहां सोमवार को कहा, “भारतीय टीम में दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता है और टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे परिपक्व खिलाड़ी और बेहतरीन व्यक्ति के तौर पर निखरेंगे, न कि परिणाम से प्रभावित होंगे। मैं उनसे आगे चलकर राष्ट्रीय सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करता हूं।” ALSO READ: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

TRENDING NOW

झारखंड के विकेटकीपर ईशान किशन को 15 सदस्यीय भारतीय यू-19 टीम की कमान सौंपी गई है। किशन के नेतृत्व में भारतीय यू-19 टीम ने हाल ही में श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब जीता। इससे दो सप्ताह पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का भी खिताब जीता था। द्रविड़ ने कहा, “मेरे लिए अंडर-19 टीम के कोच और मेंटर के तौर पर इन युवा खिलाड़ियों को अपना सफर आगे बढ़ाने में मदद करने जैसा है। जब मैं इनकी उम्र में था तो मुझे भी ऐसा ही महसूस होता था। इससे मुझे अपने अनुभवों को साझा करने और जो कुछ मैंने सीखा उसे आगे बढ़ाने का एक मंच मिला है।” ALSO READ: मैदान पर फ्लर्ट करते नजर आए क्रिस गेल