×

अमेरिका में पहली बार क्रिकेट पर होगा पैनल डिस्कशन, Rahul Dravid को न्योता

अमेरिका में 8 और 9 अप्रैल को इस विषय पर चर्चा होगी कि एनालिटिक्स कैसे क्रिकेट में क्रांति ला रहा है. राहुद द्रविड़ को भी इसमें न्योता मिला है.

Rahul Dravid Twitter

भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अमेरिका में एमआईटी खेल विश्लेषण कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का न्योता मिला है. यहां पहली बार क्रिकेट पर परिचर्चा (कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया जा रहा है. 8 और 9 अप्रैल को होने वाली इस कॉन्फ्रेंस का विषय ‘शो मी द डाटा’ है. इस कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा भी भाग लेंगे.

कर्स्टन 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे, जबकि गुहा इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर रही हैं और अब वह मशहूर कॉमेंटेटर हैं. डेल टेक्नॉलाजी के निदेशक आलोक सिंह इस परिचर्चा के सूत्रधार होंगे. परिचर्चा (कॉन्फ्रेंस) का विषय ‘हाउजडाटा : हाउ एनेलिटिक्स इज रिवोल्यूशनाइजिंग क्रिकेट’ है.

आलोक सिंह की अगर बात करें तो वह अमेरिका में यूथ क्रिकेट के विकास के कई कामों से जुड़े रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल चर्चा में इस बार पर खास फोकस होगा कि क्रिकेट में विश्लेषण का क्या महत्व है और आज की आधुनिक क्रिकेट और इससे जुड़ी आईपीएल जैसी लीग में इसका (विश्लेषण) क्या प्रभाव हो सकता है. विश्लेषण की मदद से कैसे खेल और भी ज्यादा अडवांस हो सकते हैं.

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अगर बात करें वह दुनिया के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 164 टेस्ट, 344 वनडे और एकमात्र T20 इंटरनेशनल मैच खेला है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतकों की मदद से कुल 13288 रन, जबकि वनडे में 12 शतकों के साथ 10889 रन अपने नाम किए हैं. एकमात्र टी20 मैच में भी उन्होंने 31 रन अपने नाम किए हैं.

trending this week