This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
'राहुल द्रविड़ के उस एक ई-मेल ने मेरी जिंदगी बदल दी, तब से मेरे सामने एक नई दुनिया थी'
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ये बात वर्षों से एकदिवसीय बल्लेबाजी में आए बदलाव पर चर्चा के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से कही
Written by India.com Staff
Last Published on - August 2, 2020 1:36 PM IST

इंग्लैंड क्रिकट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम इंडिया की ‘दीवार’ रह चुके दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर प्रशंसा की है. पीटरसन ने कहा कि द्रविड़ के एक मेल ने स्पिन के खिलाफ खेलने में मेरी काफी मदद की. पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उनके अनुभव, द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें अपने शॉट में इजाफा करने में मदद मिली.
पीटरसन पूर्ववर्ती डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers), दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Capitals), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengerrs Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जैसी आईपीएल टीमों की ओर से खेले. दाएं हाथ के इस पूर्व स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा, स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया और तब से मेरे सामने नई दुनिया थी.’
इस तरह से करें स्पिन का सामना
वर्षों से एकदिवसीय बल्लेबाजी में आए बदलाव पर चर्चा के दौरान पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘सबसे अहम यह है कि गेंद को फेंके जाते ही हम उसकी लेंथ को देखें- स्पिन का इंतजार करें और अपना फैसला करें.’
‘स्विच हिट’ शॉट खेलने में इस चीज ने की मदद
पीटरसन ने कहा कि उनके सुर्खियां बटोरने वाला ‘स्विच हिट’ शॉट में युवावस्था में घंटों स्क्वाश खेलने की भी भूमिका थी.
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज थे पीटरसन
TRENDING NOW
इंग्लैंड की ओर से 2004 से 2014 के बीच दस साल के अपने करियर के दौरान पीटरसन दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में. पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए जबकि 136 वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बटोरे.