×

VIDEO: कैच ऑफ द टूर्नामेंट... राहुल त्रिपाठी ने उलटा दौड़कर लगाई डाइव और फिर लपकी गेंद

राहुल त्रिपाठी ने इस कैच को पकड़ने के लिए बाईं तरफ लंबी दौड़ लगाई और फिर गोता लगाकर इस कैच को लपका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 14, 2025 8:31 PM IST

Rahul Tripathi Catch Video: आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिली, जब खलील अहमद ने एडन मारक्रम को पवेलियन भेज दिया. मारक्रम का कैच राहुल त्रिपाठी ने लपका और इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा है. राहुल त्रिपाठी ने इस कैच को लपकने के लिए उलटी दौड़ लगाई.

एडन मारक्रम शानदार फॉर्म में थे, मगर खलील अहमद की बॉल पर राहुल त्रिपाठी के शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया.

पीछे घूमकर बाईं ओर दौड़ लगाई और लपका कैच

खलील अहमद के ओवर की आखिरी बॉल लेंथ बॉल थी, जो मिडिल और लेग में आई थी, मारक्रम ने शॉट खेलने का प्रयास किया, मगर गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया और डीप कवर की दिशा में हवा में चली गई. राहुल त्रिपाठी ने पीछे घूमकर बाईं ओर दौड़ लगाई और आगे की तरफ गोता लगाकर इस कैच को लपक लिया.

कैच ऑफ द टूर्नामेंट

राहुल त्रिपाठी के इस कैच को सोशल मीडिया यूजर्स ने कैच ऑफ द टूर्नामेंट बताया है. सोशल मीडिया पर इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है. धोनी ने भी ताली बजाकर इस कैच की तारीफ की.