×

टेस्ट डेब्‍यू से पहले अफगानिस्तान के ट्रेनिंग सेशन में बारिश का खलल

टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद ने नेट पर बल्लेबाजों को अपनी गुगली से काफी परेशान किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 10, 2018 8:30 PM IST

भारत के खिलाफ एतिहासिक डेब्‍यू टेस्ट से पूर्व अफगानिस्तान के पहले अभ्यास सेशन में आज बारिश ने खलल डाला जिसके कारण टीम को आज यहां निर्धारित समय से 45 मिनट पहले ट्रेनिंग खत्म करने को बाध्य होना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-women-beat-england-women-by-7-wickets-in-1st-odi-719260″][/link-to-post]

अफगानिस्तान की टीम समय पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंची और दोपहर दो बजे अभ्यास शुरू किया लेकिन भारी बारिश के कारण चार बजकर 15 मिनट पर सत्र खत्म करना पड़ा। भरत के खिलाफ 14 जून से होने वाले टेस्ट के दौरान भी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान एक या दो दिन बारिश की भविष्यवाणी की है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम हालांकि अपनी बेहद आधुनिक पानी निकास प्रणाली के कारण बारिश से निपटने में सक्षम है और बारिश रुकने पर जल्द से जल्द मैच दोबारा शुरू किया जा सकता है।

अभ्यास पिचों को सूखा रखने में मशक्कत करनी पड़ी

स्टेडियम में ‘सबएयर सबसरफेस ऐरिएशन एंड वैक्यूम पावर्ड ड्रेनेज सिस्टम’है जो सामान्य स्तर की तुलना में 36 गुना तेजी से पानी सुखाता है। क्यूरेटरों को इस बीच अभ्यास पिचों को सूखा रखने में मशक्कत करनी पड़ी। अफगानिस्तान के खिलाड़ी हालांकि अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कोच फिल सिमंस की अगुआई वाले सहायक स्टाफ की मौजूदगी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।

लय में दिखे स्‍टेनिकजई, शहजाद, नबी और रहमत 

फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में शतक जड़ने वाले कप्तान असगर स्टेनिकजई , मोहम्मद शहजाद , मोहम्मद नबी और रहमत शाह जैसे बल्लेबाज नेट पर अच्छी लय में दिखे। अफगानिस्तान के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने भी नेट पर गेंदबाज की। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले मुजीब ने आईपीएल में पदार्पण सत्र में 11 मैचों में 20 . 64 की औसत से 11 विकेट चटकाए। उन्होंने पंजाब की टीम ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था।

गुगली से परेशान किया राशिद ने 

TRENDING NOW

टी 20 प्रारूप में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद ने नेट पर बल्लेबाजों को अपनी गुगली से काफी परेशान किया। देहरादून में टी 20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराने के बाद अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम कल रात यहां पहुंची। स्‍थानीय अधिकारियों ने इस दौरान टीम का स्वागत किया।