×

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बिना एक भी गेंद फेंके बना रिकॉर्ड

यह पहला मौका है जब किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा हो और पहले दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं डाली गई हो। टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली टीम को पूरे दिन मैदान पर उतरने का मौका ना मिला हो।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - May 12, 2018 10:10 AM IST

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई। यहां मलाहिदे ग्राउंड पर मेजबान आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत करनी थी लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों को पहले दिन पूरा नहीं होने दिया।

यह पहला मौका है जब किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा हो और पहले दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं डाली गई हो। टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली टीम को पूरे दिन मैदान पर उतरने का मौका ना मिला हो।

अंपायर नाइजल लौंग और रिचर्ड इलिंग्वर्थ ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और तीन बजे के बाद पहले दिन मैच को न कराने का फैसला किया। आयरलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसका पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा है। शुक्रवार को बारिश पूरे दिन होती रही जिसके कारण टॉस भी नहीं हो सका।

आयरलैंड की टीम इसी टेस्ट उतरने के साथ ही टेस्ट खेलने वाली 11वीं टीम बन जाएगी। इससे पहले, बांग्लादेश ने नवम्बर, 2000 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर पूर्ण सदस्यता हासिल की थी। आयरलैंड को 1993 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता मिली थी।

TRENDING NOW

कप्तान ने कहा, “टीम के 11 खिलाड़ियों के लिए यह एक खास अवसर होने जा रहा है जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी भाग्यशाली होंगे। हम सबने अपने देश की जर्सी पहनी है लेकिन सफेद जर्सी में उतरना एक अलग ही अहसास होगा।”