×

IPL 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कोच बने एंड्रयू मैकडॉनल्ड

एंड्रयू मैकडॉनल्ड की अगुवाई में मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश खिताब जीता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 21, 2019 3:54 PM IST

पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडॉनल्ड को अपना नया हेड कोच नियुक्‍त किया है। एंड्रयू मैकडॉनल्ड अगले तीन साल तक राजस्‍थान की टीम के मुख्‍य कोच का पद संभालेंगे।

बतौर कोच मैकडॉनल्ड का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्‍ड में वो विक्‍टोरिया की टीम के साथ जुड़े थे। कोचिंग देने के पहले ही साल में उन्‍होंने विक्‍टोरिया को टूर्नामेंट में जीत दिलाई।

पिछले बिग बैश लीग सीजन में वो मेलबर्न रेनेगेड्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े। मेलबर्न की टीम इस सीजन में सातवें स्‍थान से लंबी छलांग लगाते हुए सीधे खिताब पर कब्‍जा करने वाली टीम बनी।

विराट भारत के सबसे निर्दयी कप्‍तान, तोड़ा मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का खास रिकॉर्ड

TRENDING NOW

38 साल के एंड्रयू मैकडॉनल्ड ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चार टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं। आईपीएल 2009 में वो बतौर खिलाड़ी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की तरफ से खेले थे। आईपीएल 2012 और 2013 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा रहे। बाद में वो बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ गए थे।