×

प्लेयर्स थक गए थे...राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान

कुमार संगकारा ने कहा, जोस के जाने से बहुत नुकसान हुआ, प्लेऑफ में उसके बिना उतरना कठिन था लेकिन दूसरे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 25, 2024 1:59 PM IST

चेन्नई. सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालिफायर-2 में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 का सफर समाप्त हो गया है. हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के आखिरी चरण में उनके खिलाड़ियों पर थकान हावी हो गई जिससे उन्होंने जीत की लय खो दी.

पहले नौ में से आठ मैच जीतने वाले रॉयल्स शीर्ष दो में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे लेकिन इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार गई और एक बारिश की भेंट हो गया जिससे उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराने के बाद रॉयल्स दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए.

आखिरी चरण में थकान हावी हो गई: संगकारा

संगकारा ने मैच के बाद कहा, हमारे लिये यह अच्छा सत्र था, हमारी शुरूआत अच्छी रही लेकिन बाद में हम कुछ करीबी मुकाबले हार गए, आरसीबी शुरूआत में लगभग हर मैच हारी लेकिन फिर उसने लय पकड़ी, टी20 में यही होता है. उन्होंने कहा, सभी खिलाड़ियों ने पूरे सत्र में बेहतरीन क्रिकेट खेला, आखिरी चरण में थकान हावी हो गई, लेकिन इस तरह के प्रारूप में आपको अच्छा प्रदर्शन करते रहना होता है, लगातार विकेट गंवाने से यह मुश्किल हो गया.

TRENDING NOW

जोस बटलर की कमी खली: संगकारा

संगकारा ने यह भी कहा कि टीम को इंग्लैंड के जोस बटलर की कमी खली जो टी20 विश्व कप से पहले स्वदेश रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा, जोस के जाने से बहुत नुकसान हुआ, प्लेऑफ में उसके बिना उतरना कठिन था लेकिन दूसरे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी.