×

Watch: हार का गम, राजस्थान रॉयल्स की युवा फैन की आंखों से निकले आंसू

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 25, 2024 7:44 AM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया. इस हार के साथ राजस्थान का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी निराश नजर आएं, वहीं स्टेडियम में बैठे फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक सके.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा ही, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की एक युवा फैन टीम की हार से पहले ही रो रही है,. इस फैन की आंखों में आंसू नजर आ रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार फाइनल में पहुंचा

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (34 गेंद में 50 रन), राहुल त्रिपाठी की विस्फोटक पारी (15 गेंद में 37 रन) और ट्रेविस हेड के 28 गेंद में 34 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. ध्रुव जुरेल (35 गेंद में 56 रन नाबाद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए, वहीं अभिषेक शर्मा को दो सफलता मिली.