×

UAE में होने वाले IPL 2021 के दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं Rajasthan Royals के राहुल तेवतिया

ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवितिया आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले सात मैचों में केवल 86 रन बनाकर दो विकेट ही ले सके।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 5, 2021 10:23 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर ‘वन सीजन वंडर’ कहे जाने वाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन की शुरुआत में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था। हालांकि वो 19 सितंबर से यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।

28 साल का ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले सात मैचों में केवल 86 रन बनाकर दो विकेट ही ले सका। जिसके बाद अलग-अलग टीमों के बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले आने के बाद टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स द्वारा विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरा प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मेरी उम्मीदों के अनुरूप अच्छा नहीं रहा था। मैं संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले बचे हुए चरण के अगले सात मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करूंगा।”

TRENDING NOW

राजस्थान की टीम 21 सितंबर को पंजाब किंग्स से खेलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शानदार प्रदर्शन करना चाहूंगा, सिर्फ एक ही मैच में नहीं बल्कि सभी सातों मैचों में। मैं सभी मैचों में उसी जज्बे से खेलना चाहूंगा।’’