×

RR vs DC Dream11 Team Prediction IPL 2020: राजस्थान-दिल्ली मैच के लिए इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं अपनी ड्रीम11 में जगह

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of RR vs DC, IPL 2020, Rajasthan Royals Dream11 Team Player List, Delhi Capitals Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips - RR vs DC IPL 2020 match, Online Cricket Tips Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2020.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 9, 2020 8:01 AM IST

Dream11 Team Prediction

RR vs DC Dream11 Team – Check My Dream11 Team, Best players list of today’s match, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Dream11 Team Player List, RR Dream11 Team Player List, DC Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals.

आईपीएल 2020 के 23वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी. स्टीम स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शारजाह का मैदान अब तक लकी रहा है. राजस्थान ने मौजूदा सीजन में अब तक यहां दो मैच खेले और दोनों में उसे जीत मिली है.

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तान वाली दिल्ली ने अब तक खेले अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं. राजस्थान मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले जिसमें से उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

TOSS: The IPL 2020 match toss between Rajasthan Royals vs Delhi Capitals will take place at 7 PM (IST) –October 9.

Match Time: 7.30 PM IST

Venue: at Sharjah Cricket Stadium, Sharjah

RR vs DC: My Dream11 Team

विकेटकीपर : संजू सैमसन, जोस बटलर, रिषभ पंत

बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ

ऑलराउंडर : मार्कस स्टोइनिस

बॉलर्स : टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल/रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, महिपाल लोमरोर, टॉम र्करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट/वरुण एरोन.

दिल्ली कैपिटल्स

रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, एलेक्स कैरी/ शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, कगीसो रबाडा, आर अश्विन.

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals IPL Full Squad)

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कर्रन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals IPL Full Squad)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कगीसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

TRENDING NOW

Check Dream11 Prediction/Rajasthan Royals vs Delhi Capitals / Dream11 Team/RR Dream11 Team/DC Dream11 Team/ Rajasthan Royals Dream11 Team Delhi Capitals/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more.