×

चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, मगर है यह शर्त, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी- मार्च 2025 में पाकिस्तान में होना है. पाकिस्तान की टीम ने भारत के मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 30, 2024 2:55 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान में फरवरी- मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पीसीबी ने आईसीसी को बीसीसीआई को मनाने का जिम्मा सौंपा है, इस बीच बीसीसीआई अधिकारी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर बड़ा बयान दिया है.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है, मगर उसके लिए कुछ शर्ते हैं. राजीव शुक्ला ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान बातचीत में कहा, भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इससे पहले भारत सरकार की रजामंदी जरूरी होगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि 2026 के टी-20 विश्व कप के दौरान भारत आने को लेकर पाकिस्तान जो चाहे वह कह सकता है, मगर हमको केवल भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है.

बीसीसीआई का नरम रुख !

बता दें कि अगले साल होने वाले एशिया कप यानी 2025 की मेजबानी भारत को मिली है. इसके अलावा 2026 में टी-20 विश्व कप भी भारत में होना है. इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को हिस्सा लेना है, राजीव शुक्ला के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान दौरे के मुद्दे पर बीसीसीआई नरम रुख अपना सकती है.

TRENDING NOW

पीसीबी ने आईसीसी के पाले में डाली गेंद

पाकिस्तान की टीम ने भारत के दौरे को लेकर आईसीसी के पाले में गेंद डाल दी है. आईसीसी को इस पर फैसला लेना है. पाकिस्तान ने भारतीय टीम को जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही है, इसके अलावा पाकिस्तान की टीम ने लाहौर में भारत के मैच कराने का प्रस्ताव दिया है.