×

रणजी ट्रॉफी 2016-17: तिहरा शतक जमाने से चूके दीपक हुडा, मनन वोहरा ने जड़ा दोहरा शतक

भारतीय टीम में वापसी करने का प्रयास कर रहे युवराज सिंह भी 179 रनों पर खेल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 29, 2016 5:14 PM IST

दीपक हुडा ने पंजाब के खिलाफ 293 रनों की नाबाद पारी खेली © IANS  (File Photo)
दीपक हुडा ने पंजाब के खिलाफ 293 रनों की नाबाद पारी खेली © IANS (File Photo)

रणजी ट्रॉफी में भारतीय युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में बड़ौदा के बल्लेबाज दीपक हुडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 293 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि वह सिर्फ 7 रनों से अपना पहला तिहरा शतक जमाने से चूक गए, क्योंकि बड़ौदा की टीम ऑलआउट हो गई। हुडा के अलावा सिर्फ धीरेन मिस्त्री ही अर्धशतक जमा सके। हुडा ने पंजाब के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शाट लगाते हुए 25 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। हुडा की इस पारी की बदौलत बड़ौदा ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 529 रनों का स्कोर बना लिया।

आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) में अपने बड़े शॉट लगाने की योग्यता के दम पर नाम कमाने वाले हुडा ने इस बेहतरीन पारी के दम पर खुद की टेस्ट खेलने की योग्यता का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पारी के दौरान करीब 600 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 354 गेंदों का सामना किया। हालांकि उनको तिहरा शतक जमाने का मौका नहीं मिला और पहली पारी में वह 293 रनों पर नाबाद लौटे। मगर तब तक उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।

TRENDING NOW

पंजाब ने भी बड़ौदा के इस बड़े स्कोर के जवाब में शानदार शुरूआत की। पंजाब के लिए एक युवा बल्लेबाज मनन वोहरा और टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे युवराज सिंह ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वोहरा ने आज तीसरे दिन अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। वोहरा ने अपनी इस पारी में 17 चौके और 2 छक्के जमाए। खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जानें तक वोहरा 201 और युवराज 179 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। हालांकि पंजाब की टीम को बड़ौदा से आगे जाने के लिए 77 रन और बनाने होंगे।