×

10 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची दिल्ली

सेमीफाइनल में बंगाल को पारी 26 रनों से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - December 19, 2017 6:41 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने बंगाल की बल्लेबाजी के परखच्चे उड़ाकर मैच के तीसरे दिन ही पारी और 26 रन से जीत दर्ज कर शान के साथ रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली की टीम दस साल के बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इससे पहले उसने 2007-08 में खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी और तब उत्तर प्रदेश को हराकर चैंपियन भी बनी थी। दिल्ली की टीम वैसे कुल 15वीं बार फाइनल में पहुंची है। वो अभी तक सात बार खिताब भी जीत चुकी है। दिल्ली फाइनल में कर्नाटक और विदर्भ के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

दिल्ली ने बंगाल के 286 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 398 रन बनाकर 112 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और बंगाल की टीम को दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 86 रन पर ढेर कर दिया। सैनी ने 35 रन देकर चार, खेजरोलिया ने 40 रन देकर चार और विकास टोकस ने 11 रन देकर एक विकेट लिया। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से मोहम्मद शमी का गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन भी फीका पड़ गया जिन्होंने 122 रन देकर छह विकेट लिये।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bbl-2017-18-sydney-thunder-vs-sydney-sixers-1st-match-nasty-bouncer-hits-jos-buttlers-helmet-while-wicket-keeping-watch-video-671402″][/link-to-post]

TRENDING NOW

पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच पर तीसरे दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा और दिन भर में कुल 17 विकेट गिरे। दिल्ली की युवा टीम हालांकि बंगाल पर हर क्षेत्र में अव्वल साबित हुई। उसकी जीत में गेंदबाजों के अलावा अनुभवी गौतम गंभीर (127) और उनके सलामी जोड़ीदार कुणाल चंदेला (113) के शतक तथा युवा बल्लेबाज हिम्मत सिंह (60) के अर्धशतक भी भूमिका भी अहम रही।