×

मयंक अग्रवाल का एक और धमाका, लगा दिए लगातार 4 शतक

मयंक अग्रवाल 173 रन बनाकर आउट हुए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - November 25, 2017 6:14 PM IST

मयंक अग्रवाल  © Getty Images
मयंक अग्रवाल © Getty Images

मयंक अग्रवाल मौजूदा रणजी सीजन में गजब कर रहे हैं और हर मैच में शतक जमा रहे हैं। मयंक ने आज फिर से धमाका किया है। रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए मैच के पहले दिन शानदार शतक जमाया। मयंक पहले दिन बड़े जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करते नजर आए। 19 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद कर्नाटक टीम मुसीबत में फंसती नजर आ रही थी लेकिन मयंक ने रत्ती भर भी अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और मनीष पांडे के साथ चौथे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान मयंक ने वनडे अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेले।

मयंक 241 गेंदों में 173 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 17 चौके और 1 छक्का लगाया। मयंक अब मौजूदा रणजी सीजन में अपने 1,000 रन बनाने के काफी करीब पहुंच गए हैं। वह अबतक 9 पारियों में 930 रन बना चुके हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे हैं उसे देखते हुए वह अगली बार बल्लेबाजी मिलने तक इस रिकॉर्ड को बना डालेंगे। मौजूदा रणजी सीजन में उन्होंने अबतक 6 मैचों में ही 4 में शतक लगा दिए हैं। ये चार शतक उन्होंने पिछले चार मैचों में लगाए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-equals-rahul-dravids-most-19-50-score-in-a-calendar-year-as-indian-captain-662962″][/link-to-post]

TRENDING NOW

वैसे मैच में मनीष पांडे ने भी मैच में शानदार 169 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक टीम ने 6 विकेट पर 355 का स्कोर बना लिया है। रेलवे की ओर से मनीष राव ने सबसे ज्यादा 2, करन ठाकुर, विनीत धुलप, अम्बिकेश्वर मिश्रा, विद्याधर कामत ने 1-1 विकेट लिए हैं।