रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप ए: पहले दिन दिल्ली के नितीश राणा ने जड़ा शतक
हैदराबाद की ओर से अंबाती रायडू और बावनका संदीप ने असम के खिलाफ 167 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के राउंड 6 के पहले दिन ग्रुप ए के तीनों मैचों में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। दिल्ली की ओर से नितीश राणा ने धमाकेदार शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत ने भी 99 रनों की पारी खेली। कर्नाटका के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार 90 रन बनाए। हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू ने भी 83 और बी संदीप ने 84 रनों की पारी खेली।
दिल्ली बनाम महाराष्ट्र: नितीश राणा के नाबाद शतक की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 62 ओवरों में चार विकेट पर 260 रन बनाये थे। खराब रोशनी की वजह से मैच को तय समय से पहले रोक दिया गया। दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था लेकिन राणा (नाबाद 110) और पंत (99) ने चौथे विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी करके टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। स्टंप तक पंत के आउट होने् के बाद मिलिंद कुमार आठ रन बनाकर राणा के साथ खेल रहे थे। अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर एक रन बनाकर निकित धूमल का शिकार बने। महाराष्ट्र की ओर से चिराग खुराना ने 2, वहीं निकित धूमल और प्रदीप धाते ने एक-एक विकेट लिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishabh-pant-misses-century-by-1-run-gets-out-on-99-in-ranji-trophy-2017-18-660673″][/link-to-post]
उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और देगा निश्चल की 90-90 रनों की पारियों के दम पर कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए। महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 और दिल्ली के खिलाफ 176 रन बनाने वाले अग्रवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 76 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 90 रन बनाये। अपना दूसरा मैच खेल रहे निश्चल अभी 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इनके अलावा अनुभवी करूण नायर (62) और मनीष पांडे (नाबाद 63) ने भी अर्धशतक जमाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से ध्रुव प्रताप सिंह ने 74 रन देकर दो जबकि अक्षदीप नाथ ने 27 रन देकर एक विकेट लिया है।
असम बनाम हैदराबाद: कप्तान अंबाती रायुडू (83) और विकेटकीपर बल्लेबाज भावनका संदीप (84) की 167 रनों की साझेदारी के दम पर हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में असम के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 289 रन बनाये। टॉस जीत कर असम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। असम के तेज गेंदबाज अरुप दास (90 रन पर तीन विकेट) और रज्जाकुद्दीन अहमद (65 रन पर एक विकेट) ने नौवें ओवर तक 32 रन पर हैदराबाद के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था।
शुरूआती झटके लगने के बाद संदीप और रायुडू ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुये पहले सत्र में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों की साझेदारी को राहुल सिंह (54 रन पर तीन विकेट) ने तोड़ा। राहुल ने पहले संदीप का शिकार किया फिर उन्होंने ही रायुडू को भी आउट किया। दिन का खेल खत्म होते समय आकाश भंडारी नाबाद 41 और मोहम्मद मुद्दास्सिर एक रन पर नाबाद थे।