×

रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप बी: सौराष्ट्र की ओर से जडेजा ने मचाया धमाल, केरल 225 पर ढेर

राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजराज के चिंतन गज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 17, 2017 8:42 PM IST

रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के तीनों मैचों में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहे। सौराष्ट्र के धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने केरल के खिलाफ 6 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। वहीं गुजरात के चिंतन गजा ने राजस्थान के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया। जम्मू-कश्मीर बनाम हरियाणा मैच में भी गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा, जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने खराब मौसम से प्रभावित मैच में हरियाणा के बल्लेबाजों को 40 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

गुजरात बनाम राजस्थान: चिंतन गजा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के खिलाफ 40 रन देकर आठ विकेट लिए, जिससे गुजरात ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में 153 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में अच्छी शुरूआत करते हुए गुजरात ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 90 रन बनाये हैं। समित गोहल (46) दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए। उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल 34 रन पर खेल रहे थे।राजस्थान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। उन्होंने छह विकेट 62 रन पर ही गंवा दिए थे। राजस्थान की ओर से तजिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 45 और राजेश बिश्नोई ने 43 रन बनाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-a-nitish-ranas-ton-helps-delhi-ambati-rayudu-bavanaka-sandeeps-partnership-steadies-hyderabad-on-day-1-660735″][/link-to-post]

जम्मू-कश्मीर बनाम हरियाणा: मोहम्मद मुदासिर और रामदयाल की शानदार गेंदबाजी से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में हरियाणा की बल्लेबाजी को बिखेर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने पहले दिन के खेल में सात विकेट पर 119 रन बनाए। मौसम खराब होने के कारण दिन भर में केवल 45 ओवर का ही खेल हो पाया। हालांकि जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों के लिए हरियाणा के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने के लिए इतने ही ओवर काफी थे। मुदासिर ने 34 रन देकर चार जबकि रामदयाल ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। हरियाणा के लिए हिमांशु राणा ने 35 रन बनाये। स्टंप तक कप्तान अमित मिश्रा 11 और हर्षल पटेल 15 रन पर खेल रहे थे।

TRENDING NOW

केरल बनाम सौराष्ट्र: बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिह जडेजा की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने केरल को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के पहले दिन 225 रन पर ऑल आउट कर दिया। सौराष्ट्र ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। स्टंप तक रॉबिन उथप्पा 20 और स्नेल पटेल 16 रन पर खेल रहे थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उनकी तरफ से केवल संजू सैमसन (68) ही 30 के स्कोर के पार पहुंच पाए। सौराष्ट्र की तरफ से जडेजा ने 112 रन देकर छह विकेट लिये। उनके अलावा जयदेव उनादकट और वंदित जीवराजानी ने दो-दो विकेट लिये।