रणजी ट्रॉफी 2017-18 राउंड 6 के दूसरे दिन ग्रुप सी के तीनों मैचों में कड़ा मुकाबला हुआ। तमिलनाडु बनाम मध्यप्रदेश मैच में एन जगदीशन और यो महेश ने संघर्षपूर्ण पारियां खेली। वहीं ओडिशा के खिलाफ मैच में बड़ौदा के तीन बल्लेबाजों विष्णू सोलंकी, निनाद राथवा और केदार देवधर ने शतक जड़ा। मुंबई के धवल कुलकर्णी ने आंध्र के खिलाफ मैच के दूसरे दिन नाबाद अर्धशतक जड़ा।
तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश: तमिलनाडु ने रणजी ट्राफी के ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन मध्यप्रदेश को पहली पारी में 264 रन पर समेट दिया। जवाब में सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (नाबाद 94) और यो महेश ( नाबाद 44) की पारियों की मदद से छह विकेट पर 191 रन बना लिए। तमिलनाडु पहली पारी के हिसाब से मध्यप्रदेश से 73 रन से पीछे है। मध्यप्रदेश ने दूसरे दिन सात विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईश्वर पांडे ने 17 गेंद में दो छक्के और तीन चौको की मदद से 29 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से कृष्णमूर्ति विग्नेश को चार और एम मोहम्मद को तीन विकेट मिले। तमिलनाडु की बल्लेबाजी की शुरूआत बेहद खराब रही और 76 रन तक उसने छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद जगदीशन और महेश ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने 115 रन की नाबाद साझेदारी बनाई। ईश्वर पांडे और पुनीत दाते ने तमिलनाडु के तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-c-prithvi-shaws-century-puts-mumbai-in-control-kedar-devdhar-scores-ton-against-odisha-on-day-1-660759″][/link-to-post]
बड़ौदा बनाम ओडिशा: विष्णु सोलंकी (109) और निनाद राथवा (115) के शतकों की बदौलत बड़ौदा ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सारे विकेट खोकर 503 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 64 रन पर दो विकेट भी झटक लिये। स्टंप तक सलामी बल्लेबाज नटराज बेहड़ा 24 रन और शुभ्रांशु सेनापति सात रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। बड़ौदा ने तीन विकेट पर 281 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विष्णु सोलंकी ने 223 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके से 109 रन बनाये। वहीं प्रथम श्रेणी में डेब्यू कर रहे 18 साल के राथवा ने 115 रन की शतकीय पारी खेली। ओड़िशा के लिये बसंत मोहंती ने 85 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि सूर्यकांत प्रधान को दो विकेट मिले।
आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई: मुंबई ने धवल कुलकर्णी के अर्धशतक से पहली पारी में 332 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आंध्र ने मैच के दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए। आंध्र मैच में अब भी 258 रन से पीछे है। स्टंप तक कप्तान हनुमा विहारी 29 और रिकी भुई 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मुंबई ने सुबह छह विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन मुंबई पहली पारी में 332 रन पर सिमट गई। आंध्र के लिये बंडारी अयप्पा ने चार विकेट अपने नाम किए जबकि केवी शशिकांत को तीन और डीपी विजयकुमार को दो विकेट मिले।