×

रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप सी: पृथ्वी शॉ के शानदार शतक से मुंबई मजबूत

ओडिशा के खिलाफ मैच में बड़ौदा के केदार देवधर ने 104 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 17, 2017 9:43 PM IST

रणजी ट्रॉफी राउंड 6 के पहले दिन ग्रुप सी के मुंबई बनाम आंध्र प्रदेश मैच में एक बार फिर युवा पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शतक जड़ा। इस सीजन में ये शॉ का तीसरा शतक है। शॉ ने एक समय पर 64 पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही मुंबई टीम को संभाला। साथ ही ओडिशा के खिलाफ मैच में बड़ौदा के केदार देवधर ने 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली। देवधर ने 150 गेंदो में 15 चौकों और एक छक्के के मदद से ये पारी खेली।

तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश: अंकित शर्मा  के नाबाद 75 और अंकित दाने की 63 रनों की पारियों से मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन सात विकेट पर 224 रन बनाए। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर मध्यप्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। तमिलनाडु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रन पर एमपी के 5 विकेट गिरा दिए। इसके बाद दाने और शर्मा ने छठें विकेट के लिए 120 रन जोड़कर टीम को संभाला। स्टंप तक अंकित शर्मा के साथ मिहिर हिरवानी 16 रन पर खेल रहे थे। तमिलनाडु की तरफ से के विग्नेश ने तीन जबकि वाशिंगटन सुंदर और एम मोहम्मद ने दो-दो विकेट लिए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-b-dharmendrasinh-jadejas-lethal-bowling-dominates-kerala-chintan-gaja-records-career-best-bowling-performance-on-day-1-660743″][/link-to-post]

बड़ौदा बनाम ओडिशा: सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (104) और आदित्य वाधमोडे (52) की 152 रन की साझेदारी से बड़ौदा रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में ओड़िशा के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बना मजबूत स्थिति में है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की ओर से देवधर ने शानदार शतक लगाया। वहीं वाधमोडे 52 रन बनाकर बसंत मोहंती की गेंद पर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा के लिए विष्णु सोलंकी 46 और स्वप्निल सिंह नाबाद 19 रन पर क्रीज पर मौजूद है।

TRENDING NOW

आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी 2017-18 का तीसरा शतक जमाया। जिसकी मदद से मुंबई ने आंध्र के खिलाफ ग्रुप सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 248 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 64 रन था। शॉ ने सिद्धेष लाड (86) के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 125 रन जोड़े। स्टंप तक अभिषेक नायर 21 रन पर खेल रहे थे जबकि धवल कुलकर्णी को अभी खाता खोलना है। आंध्र की तरफ से बी अयप्पा ने तीन और डीपी विजयकुमार ने दो विकेट लिए।