×

रणजी ट्रॉफी 2017: सेमीफाइनल में दिल्ली पर मंडराया हार का खतरा, बंगाल की टीम में दो दिग्गजों की एंट्री

पुणे, कोलतकाता में होंगे सेमीफाइनल, इंदौर में खेला जाएगा फाइनल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 13, 2017 11:28 PM IST

मोहम्मद शमी © AFP
मोहम्मद शमी © AFP

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल के वेन्यू और तारीखों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 17 से 21 दिसम्बर के बीच पुणे और कोलकाता में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मैच पिछले सीजन की तरह एक बार फिर इंदौर में खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक और विदर्भ ने जगह बनाई है। इन चारों ही टीमों ने पूरे सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन कर अंतिम 4 में एंट्री ली। अब ये चारों टीमें फाइनल में जाने की जद्दोजहद करेंगी।

दिल्ली को लगा बड़ा झटका!
रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच बंगाल और दिल्ली के बीच पुणे में खेला जाएगा। मगर इस मैच से पहले दिल्ली पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और वो मुसीबत में दिखाई दे रही है। दरअसल दिल्ली के खिलाफ कोलकाता की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा का नाम भी है। इन दोनों खिलाड़ियों का बंगाल की टीम में होना दिल्ली के लिए खतरे से कम नहीं। मोहम्मद शमी जबर्दस्त फॉर्म में हैं और रिद्धिमान साहा अपने बल्ले से किसी भी विरोधी को ध्वस्त कर सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी द.अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-beat-sri-lanka-by-141-runs-in-2nd-odi-at-mohali-level-series-1-1-669310″][/link-to-post]

TRENDING NOW

रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक और विदर्भ का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस मुकाबले में कर्नाटक का पलड़ा बहुत भारी होगा क्योंकि उसके बल्लेबाजों ने इस सीजन में खूब धूम मचाई है। उसके ओपनर मयंक अग्रवाल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से तिहरे, दोहरे शतक निकल चुके हैं। वो इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। आपको बता दें टूर्नामेंट का फाइनल सेमीफाइनल-1 और सेमीफाइनल-2 की विजेता टीमों के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 29 दिसम्बर से खेला जाएगा।