×

रणजी ट्रॉफी: दिल्‍ली, पंजाब, बंगाल और तमिलनाडु क्‍वार्टर फाइनल से बाहर

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में गुरुवार को आखिरी राउंड के मैच खत्‍म हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 10, 2019 6:32 PM IST

अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद बंगाल गुरुवार को पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ ही करा पाया जिससे इन दोनों टीमों की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

ईश्वरन ने नाबाद 201 रन बनाये जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 105 रन की पारी खेली। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 432 रन घोषित की और पंजाब के सामने जीत के लिये 15 ओवरों में 173 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

पढ़ें:- फरवरी में भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, कार्यक्रम जारी

पंजाब ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के प्रयास में मनप्रीत गोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा और उन्होंने 28 गेंदों पर 58 रन भी बनाये। पंजाब की टीम हालांकि आखिर में पांच विकेट पर 135 रन तक ही पहुंच पायी। युवराज सिंह 12 रन बनाकर रन आउट हुए।

पंजाब ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। इस तरह से इन दोनों टीमों ने समान 23-23 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।

दिल्‍ली बनाम तमिलनाडु

नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी तमिलनाडु और दिल्ली की टीमों के बीच गुरुवार को चौथे दिन रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबला ड्रॉ पर खत्‍म हुआ। पहले ही दोनों टीमों के बीच ड्रॉ तय हो गया था क्योंकि दिल्ली ने चौथे दिन अपनी पहली पारी खत्म की।

पढ़ें:- फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिए हरभजन को लताड़ा

जोंटी सिद्धू (140 रन) के शतक और ललित यादव (91 रन) के अर्धशतक से दिल्ली ने सुबह छह विकेट पर 268 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 336 रन पर खत्म की। जोंटी सिद्धू ने 320 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और चार छक्‍कों से 140 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, ललित ने 192 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 91 रन बनाये।

TRENDING NOW

इसके बाद तमिलनाडु ने विकेटकीपर एन जगदीशन के नाबाद 59 रन से दूसरी पारी एक विकेट पर 113 रन बनाये।