×

रणजी ट्रॉफी, राउंड 7: चौहान और पालिवाल ने झारखंड के खिलाफ सेना को बढ़त दिलाई

झारखंड के खिलाफ मैच के दूसरे दिन सेना टीम 74 रनों की बढ़त के साथ 267 पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 23, 2018 5:18 PM IST

रवि चौहान (67) और रजत पालिवाल (79) के बीच चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की मदद से सेना ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 74 रनों की बढ़त हासिल की है। दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड टीम ने कुमार देवब्रत (15) और नजीम सिद्दकी (34) की साझेदारी की मदद से एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए थे। स्टंप्स तक सिद्दीकी क्रीज पर टिके थे।

रणजी ट्रॉफी 2018-19: मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को दूसरे दिन ही 112 रन से रौंदा

झारखंड ने अपनी पहली पारी में 193 रन बनाए थे। पहली पारी में कप्तान ईशान किशन ने झारखंड के लिए 68 रनों की पारी खेली थी। कप्तान के अलावा कुमार देवब्रत ने 48 और सौरभ तिवारी ने 38 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका को पाकिस्‍तान में खेलने के लिए मनाने जाएंगे पीसीबी प्रमुख

जवाब में सेना ने 267 रन बनाकर 74 रन की बढ़त ली। चौहान और पालिवाल के अलावा उसकी तरफ से अरूण बामल ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेली। झारखंड की तरफ से अनुकूल राय ने चार और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिए।

TRENDING NOW

झारखंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाये हैं और वह सेना से अब भी 25 रन पीछे है। नजीम सिद्दीकी (34) दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए। उस समय के देवब्रत 15 रन पर खेल रहे थे।