×

रणजी ट्रॉफी: वरुण एरोन के 5 विकेट हॉल से मजबूत स्थिति में झारखंड

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के राउंड-3 में मंगलवार को ग्रुप-सी और प्‍लेट ग्रुप में कुल नौ मैचों की शुरुआत हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 20, 2018 6:43 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के राउंड तीन के दौरान मंगलवार से ग्रुप-सी और प्‍लेट ग्रुप में कुल नौ मैचों की शुरुआत हुई। चार दिवसीय मैच के पहले दिन झारखंड के वरुण एरोन के अलावा राजेश मोहंते, कृष्‍णा दास, परवेज रसूल ने पांच विकेट हाल अपने नाम किया।

मेघालय के योगेश नागर और राज बिस्‍वा ने शतकीय पारी खेली तो उत्‍तराखंड के रजत भाटिया और सौरभ रावत ने भी शतक जड़ा। मिजोरम के तुरुवर कोहली के बल्‍ले से भी शतक निकला। इरफान पठान की 53 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी की मदद से जम्‍मू कश्‍मीर की टीम त्रिपुरा के खिलाफ मजबूत स्थिति में है।

ग्रुप-सी

झारखंड बनाम राजस्‍थान:

वरुण एरोन के पांच विकेट हॉल और अजय यादव के तीन विकेट की मदद से झारखंड ने राजस्‍थान को पहली पारी में 100 रन पर ऑलआउट कर दिया। राजस्‍थान की तरफ से सर्वाधिक रन राजेश बिशनोई जूनियर 33(43) ने बनाए। अन्‍य कोई बल्‍लेबाज स्‍कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने में ज्‍यादा योगदान नहीं दे सका। दिन का खेल खत्‍म होने तक 32.4 ओवर खेलने के बाद झारखंड ने भी 92 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए हैं। मैदान पर इशांक जग्‍गी 68 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्‍थान के अनिकेत चौधरी ने सर्वाधिक चार विकेट निकाले।

असम बनाम ओडिशा:

ओडिशा के राजेश मोहंते ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर असम की पहली पारी को 121 रन पर सिमटा दिया। दिन का खेल खत्‍म होने तक अनुराग सारंगी की 87 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी की मदद से ओडिशा ने 28 ओवरों में 86/3 रन बना लिए हैं। तीनों विकेट मुख्‍तार हुसैन ने निकाले।

हरियाणा बनाम गोवा:

हरियाणा की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा 86(174) और नितिन सैनी 64(134) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 84ओवरों में 263/9 रन बना लिए हैं। गोवा के कृष्‍णा दास ने पांच विकेट हॉल आने नाम किया। लक्ष्‍य गर्ग को भी तीन विकेट मिले।

जम्‍मू-कश्‍मीर बनाम त्रिपुरा:

जम्‍मू-कश्‍मीर के कप्‍तान परवेज रसूल के पांच विकेट हॉल के कारण त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 124 रन पर ही सिमट गई। निनद कदम ने 92 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। अन्‍य कोई बल्‍लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। दिन का खेल खत्‍म हाने तक शुभम खजूरिया 52(56) के अर्धशतक और इरफान पठान 47(53) की नाबाद पारी की मदद से जम्‍मू-कश्‍मीर ने 154/1 रन बना लिए हैं।

सेना बनाम उत्‍तर प्रदेश:

सेना ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए देवेंद्र लोहछब 71*(126) के अर्धशतक की मदद से 256/8 रन बना लिए हैं। उत्‍तर प्रदेश के अंकित राजपूत और शिवम मावी ने 3-3 विकेट निकाले। सौरभ कुमार को दो विकेट मिले।

प्‍लेट ग्रुप

मेघालय बनाम नागालैंड:

मेघालय की टीम की तरफ से मैच के पहले दिन दो शतक लगे। योगेश नागर ने 22 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 197 गेंद पर 166 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्‍लेबाज राज बिस्‍वा ने 239 गेंद पर 111 रन बनाए। दिन का खेल खत्‍म होने तक 90 ओवरों में मेघालय ने 338/5 रन बना लिए हैं। नागालैंड के पवन सुयाल ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले।

मिजोरम बनाम मणिपुर:

मिजोरम की टीम तरुवर कोहली 100(181) के शतक और अखिल राजपूत 61(127) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 219 पर ऑलआउट हो गई। मणिपुर के बिश्वरजीत कॉन्थौजम ने दो विकेट निकाला। मणिपुर ने भी खेल खत्‍म होने तक 15 ओवर खेलने के बाद 54/3 रन बना लिए हैं। वर्ते कीमा को दो विकेट मिले।

सिक्किम बनाम उत्‍तराखंड:

उत्‍तराखंड की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मैच के पहले दिन 290/5 रन बना लिए हैं। कप्‍तान रजत भाटिया 121(156) और सौरभ रावत 115*(256) की शतकीय पारियों की मदद से उत्‍तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में है। सिक्किम के इश्‍वर चौधरी ने तीन विकेट निकाले।

TRENDING NOW

पुडुचेरी बनाम बिहार: बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी।