×

Ranji Trophy: ड्रेसिंग रूम में बिना इजाजत घुसा यह राष्‍ट्रीय चयनकर्ता, मनोज तिवारी ने की शिकायत, किया गया बाहर

भ्रष्‍टाचार निरोधक कानून के तहत टीम के ड्रेसिंग रूम में केवल खिलाड़ी और कोचिंग स्‍टाफ ही आ सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2019 3:28 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के दूसरे राउंड में बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला दो बार गलत कारणों से चर्चा में आ गया है. पहले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गेंदबाजी कोच से गाली गलोच करने के मामले में मैच से पहले ही बाहर कर दिया गया. अब राष्‍ट्रीय टीम के चयनकर्ता देवांग गांधी को ड्रेसिंग रूप से शर्मनाक तरीके से बाहर निकालने का मामला सामने आया है.

पढ़ें:- रिकॉर्ड्स में अव्‍वल पर कमाई में विराट के सामने फिसड्डी हैं रोहित शर्मा, जानें धोनी का हाल

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देवांग गांधी को गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिये बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिये कहा गया. सूर्य गृहण के चलते गुरुवार को मैच देरी से शुरू हुआ. इस दौरान गांधी बंगाल के फिजियो से मिलने टीम के ड्रेसिंग रूम में चले गये थे.

बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकाल के उल्‍लंघन का मुद्दा उठाया. जिसके बाद बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी सोमन कर्माकर ने गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिये कहा.

पढ़ें:- दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए भारतीय कप्तान विराट कोहली

भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकाल के अनुसार केवल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम में रह सकते हैं. गांधी ने बाहर निकाले जाने की बात का खंडन किया है.

TRENDING NOW

मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘हमें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना चाहिए. एक राष्ट्रीय चयनकर्ता बिना अनुमति के ड्रेसिंग रूम में नहीं घुस सकता है. केवल खिलाड़ी और टीम अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं.’’