×

इंडिया ए टूर से लौटे अभिमन्यु ईश्‍वरन करेंगे बंगाल की कप्‍तानी, सूर्यकुमार यादव बने मुंबई का हिस्‍सा

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन और सूर्यकुमार यादव न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्‍सा थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 30, 2020 7:16 PM IST

सीनियर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2019-20)  मुकाबले के लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे। वह हालांकि तीन लिस्ट ए मैचों में सिर्फ 60 रन बना पाए।

पढ़ें:- ICC U19 WC 2020: भारतीयों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाले 5 ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध

चार फरवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए आदित्य तारे को कप्तान बरकरार रखा गया है।

वहीं, बंगाल की टीम की बात की जाए तो नियमित कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) राजस्थान के खिलाफ चार से सात फरवरी के बीच होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल की अगुवाई करेंगे।

पढ़ें:- इंजरी से परेशान हुई न्यूजीलैंड; भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इस युवा खिलाड़ी को दिया मौका

अभिमन्यु भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गये थे। उनकी अनुपस्थिति में मनोज तिवारी ने दिल्ली के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुए मैच में टीम का नेतृत्व किया था।

TRENDING NOW

यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और दोनों टीमों को पहली पारियां पूरी नहीं होने के कारण एक – एक अंक से संतोष करना पड़ा।