×

रणजी ट्रॉफी: पहली जीत की तलाश में गौतम गंभीर के बगैर उतरेगी दिल्‍ली

बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने अपना अंतिम प्रतिस्‍पर्धी मैच रणजी आंध्रप्रदेश के ख्‍ािलाफ खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 13, 2018 7:06 PM IST

पिछले साल की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में केरल के खिलाफ मौजूदा सीजन में पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दिल्‍ली ने मौजूदा रणजी सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है। ध्रुव शौरी  की कप्‍तानी में खेल रही दिल्‍ली के 7 अंक हैं और वो 9 टीमों की प्‍वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।

पढ़ें: 41 बार की चैंपियन मुंबई के सामने बड़ौदा की कड़ी चुनौती

ऐसे में परेशानियों से जूझ रही दिल्ली और केरल दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।

दिल्‍ली को खलेगी गंभीर की कमी

दिल्ली को बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर की कमी खलेगी। गंभीर ने अपना अंतिम प्रतिस्‍पर्धी मैच अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेला था। ये मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच की पहली पारी में गंभीर शतकीय पारी खेल अपने अंतिम मैच को यादगार बना दिया था।

दिल्‍ली के लिए अहम है ये मैच

दिल्ली के लिए भी यह मैच अहम है। पिछले मैच में आंध्रप्रदेश के खिलाफ शतक से चूकने वाले कप्तान ध्रुव शौरी भी बेहतर करने के साथ अन्य सभी से भी इसमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। साथ ही अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो गेंदबाजों को भी सुधार करना होगा।

दिल्‍ली बाकी बचे अपने सभी मैच जीतना चाहेगी

दिल्‍ली को चार और मैच खेलने हैं। दिल्ली की टीम ग्रुप में अपने स्थान से खुश नही है और वह नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद के तहत बचे हुए सभी मैच अपने नाम करना चाहेगी। उन्हें केरल के खिलाफ मुकाबले से ही चीजें अपने हक में करने का लक्ष्य बनाना होगा।

पढ़ें: वेस्‍टइंडीज के पूर्व ओपनर सिमंस ने पर्थ टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को चेताया

युवा हितेन दलाल और शौरी को बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। नियमित कप्तान नीतीश राणा और हिम्मत सिंह की अनुपस्थति में दिल्ली के लिए चीजें मुश्किल होंगी जो श्रीलंका में एमर्जिंग नेशंस कप में खेल रहे हैं। दिल्‍ली टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी नहीं है जो न्यूजीलैंड में भारत ए टीम के साथ हैं। उनके केरल मैच के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

13 अंक लेकर केरल दूसरे स्‍थान पर

केरल ने अब तक दो मैच जीते हैं और टीम 13 अंक लेकर अपने ग्रुप में मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। ऑलराउंडर जलज सक्सेना के लाजवाब प्रदर्शन से ईडन गार्डंस पर बंगाल को पस्त करने के बाद टीम चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ काफी लचर नजर आई थी।

पिछली हार को भुलाना चाहेंगे केरल के कप्‍तान सचिन बेबी

TRENDING NOW

केरल टीम के कप्तान सचिन बेबी अपने खिलाड़ियों से तमिलनाडु से मिली हार को भुलाकर घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। तेज गेंदबाज बासिल थंपी और संदीप वारियर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर तमिलनाडु के खिलाफ। केरल की टीम नॉकआउट में अपना दावा मजबूत करने के लिए जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।