×

Ranji Trophy Final: चेतेश्‍वर पुजारा महज 1 रन पर हुए आउट, मुश्किल में सौराष्‍ट्र

विदर्भ के 312 रनों के सामने मैच के दूसरे दिन सौराष्‍ट्र ने 158 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 04, 2019, 05:48 PM (IST)
Edited: Feb 04, 2019, 05:52 PM (IST)

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल मुकाबले में (Vidarbha vs Saurashtra) सोमवार को मैच के दूसरे दिन विदर्भ की पहली पारी 312 रन पर खत्‍म हुई। जवाब में दिन का खेल खत्‍म होने तक सौराष्‍ट्र ने पांच विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए हैं। सौराष्‍ट्र के स्‍टार बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) महज 1 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें:- ICC ने किया सावधान, धोनी विकेट के पीछे हों तो क्रीज ना छोड़ें

विदर्भ ने रविवार के अपने स्‍कोर 200/7 से आगे खेलना शुरू किया। अक्षय वाडकर रविवार के 33 रन से आगे खेलते हुए 45 रन बनाकर आउट हुए। अक्षय कर्णेवार ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उन्‍होंने आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी मदद से विदर्भ की पारी 312 रनों तक पहुंच सकी। दूसरे छोर पर पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों से लंबे समय तक साथ नहीं मिलने के कारण वो नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि नौवें नंबर पर खेलने आए अक्षय वाखरे ने 78 गेंद पर 34 रन का अहम योगदान दिया। सौराष्‍ट्र के कप्‍तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। इसके अलावा चेतन सकारिया और कमलेश मकवाना ने 2-2 विकेट निकाले।

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी ने आसान कर दी टीम इंडिया की जीत

सौराष्‍ट्र की बल्‍लेबाजी

बल्‍लेबाजी के दौरान सौराष्‍ट्र की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 18 रन के स्‍कोर पर ही हार्विक देसाई 10(9) आउट हो गए। जिसके बाद स्‍नेल पटेल 87*(160) ने तीसरे नंबर पर खेलने आए विश्‍वराज जडेजा 18(72) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। जडेजा ज्‍यादा देर क्रीज पर डटे नहीं रह सके। सौराष्‍ट्र के स्‍टार बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा महज 1 रन पर आउट हो गए।

TRENDING NOW

अर्पित वासवदा 13 और शेल्डन जैक्सन 9 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्‍म होने तक मैदान पर स्‍नेल पटेल के साथ प्रेरक मांकड़ 16(39) डटे हुए हैं। आदित्य सरवते ने तीन और और अक्षय वाखरे ने दो विकेट निकाले।