×

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ईशांत शर्मा चोटिल

दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा चोट की वजह से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 15, 2017 12:36 PM IST

हाल ही में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम के खिलाड़ी पार्थिव पटेल रणजी क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि बाद में पार्थिव ने साफ बयान दिया था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वहीं अब पार्थिव के बाद दक्षिण अफ्रीका जाने वाला एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि ईशांत की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/watch-video-shahid-afridi-takes-hat-trick-in-t10-league-match-669727″][/link-to-post]

दिल्ली टीम 17 दिसंबर को पुणे में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच खेलेगी। ईशांत भले ही इस मैच से बाहर रहेंगे लेकिन टीम इंडिया में उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा बंगाल के लिए खेलेंगे। दिल्ली टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ईशांत के टखने में चोट लगी है और वह नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह गंभीर हो जाए। दिल्ली की टीम ईशांत के बिना पुणे पहुंच गई है।’’

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने नियमित टेस्ट क्रिकेटरों को अपने अपने राज्य के लिये रणजी मैच खेलने की अनुमति दे दी है। टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। वहीं बीसीसीआई ने इस दौरे पर होने वाले अभ्यास मैच को रद्द कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगी। बोर्ड का कहना है कि टीम अभ्यास मैच खेलने के बदले ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहेगी।