×

Video: रवि बिश्नोई ने हवा में उड़कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, यकीन करना मुश्किल

जिम्बाब्वे की पारी के चौथे ओवर में आवेश खान की गेंद पर रवि बिश्नोई कैच लपकने के लिए हवा में उड़ते नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 10, 2024 6:57 PM IST

हरारे. भारत और जिम्बाब्वे की टीम बुधवार को तीसरे टी-20 मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा. मैच में शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. मगर इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा रवि बिश्नोई के कैच की है. रवि बिश्नोई ने आवेश खान की गेंद पर बाज की तरह हवा में उड़कर दोनों हाथों से इस कैच को लपक लिया.

पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने ब्रायन बेनेट को चलता किया. बैक ऑफ लेंथ गेंद जो ऑफ स्टंप के बाहर थी, ब्रायन बेनेट ने उसे कट किया था, गेंद काफी तेज गई थी और बिश्नोई ने अपने सिर के ऊपर की ऊंचाई पर इस तेज तर्रार कैच दोनों हाथों से लपक लिया. रवि विश्नोई हवा में पूरी तरह उड़ गए और इस कैच को पूरा किया. बिश्नोई के इस कैच के बाद टीम इंडिया का खेमा झूम उठा. स्टेडियम में मौजूद फैंस और जिम्बाब्वे को बैटर्स को इसका यकीन नहीं हुआ. बिश्नोई के इस कैच को ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ भी कहा जा रहा है.

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का लक्ष्य

भारत ने शुभमन गिल के 49 गेंद में 66 रन, रुतुराज गायकवाड़ के 28 गेंद में 49 रन और यशस्वी जायसवाल के 27 गेंद में 36 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 10 रन की पारी खेली, वहीं संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य है.