×

रवि शास्त्री सहित 11 खिलाड़ियों को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

रवि शास्त्री की मां ने इस मौके पर कहा, रवि ने हमें कई सुनहरी यादें दी है, इनमें एक ओवर में छह छक्के लगाना शामिल है, मुझे पता ही नहीं था कि वह वानखेड़े स्टेडियम में यह कमाल कर रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 2, 2025 10:11 PM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हालांकि रवि शास्त्री इस समारोह में शामिल नहीं हो सके, उनकी जगह उनकी मां वहां मौजूद रहीं.

पुरस्कार पाने वालों में भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, तीन बार के अमैच्योर विश्व बिलियडर्स चैम्पियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (शतरंज) , निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे शामिल हैं.

हॉकी ओलंपियन मर्विन फर्नांडिस और जोकिम कार्वाल्हो और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन संजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया. शास्त्री इस समारोह में नहीं आ सके लेकिन उनकी मां लक्ष्मी ने उनके खेलने के दिनों की यादें ताजा की, उन्होंने घरेलू मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने के उनके रिकॉर्ड का भी जिक्र किया, शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी 1984- 85 सत्र में बड़ौदा के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के लगाये थे.

शास्त्री की मां ने कहा, रवि ने हमें कई सुनहरी यादें दी है, इनमें एक ओवर में छह छक्के लगाना शामिल है, मुझे पता ही नहीं था कि वह वानखेड़े स्टेडियम में यह कमाल कर रहा है, मेरे भेलपुरी वाले ने मुझे बताया जो वहां था. उन्होंने कहा, जब रवि घर आया तो उसे तुरंत कहीं जाना था, मैने पूछा कि आज क्या हुआ तो वह बोला कि आपको जानना है कि मैने क्या किया तो सात बजे ऑल इंडिया रेडियो पर सुन लेना, मैने अपने पति से कहा कि घर जल्दी आना. लक्ष्मी ने कहा, मैने रेडियो सुना जिस पर कहा कि उसने सोबर्स (गैरी) का रिकॉर्ड तोड़ा है, अगले दिन मरीन ड्राइव पर बैनर पर यही लिखा था.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा