×

रवि शास्‍त्री को कोच पद के लिए दोबारा करना होगा आवेदन

टीम इंडिया के कोच शास्‍त्री का अनुबंध अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 15, 2019 8:24 PM IST

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के लिए जल्द ही नए आवेदन मंगवाएगा और इस तरह से रवि शास्त्री को फिर से आवेदन करना होगा क्योंकि उनका अनुबंध अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा।

पढ़ें: पुजारा बोले- वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी दोनों टीमों को दी जानी चाहिए थी

सहयोगी स्टाफ में शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं। वेस्टइंडीज के 3 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाले दौरे के कारण इनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन तक बढ़ाया गया।

ये सभी नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं लेकिन टीम को नया ट्रेनर और फिजियो मिलना तय है क्योंकि शंकर बासु और पैट्रिक फरहार्ट भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में हार के साथ ही सहयोगी स्टाफ से हट गए थे।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत की घरेलू सीरीज 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी।

पढ़ें: CWC19 ,Team Review: विवादों में फंस जीत को तरसा अफगानिस्‍तान

शास्त्री को अनिल कुंबले का कार्यकाल विवादास्पद परिस्थितियों में बीच में समाप्त हो जाने के बाद 2017 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। यह 57 वर्षीय पूर्व कप्तान अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम का निदेशक भी रहा था। भारत ने हालांकि उनके कोच रहते हुए कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता हालांकि टीम ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हमारी वेबसाइट पर एक या दो दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा। सहयोगी स्टाफ के अलावा टीम मैनेजर पद के लिये भी नये सिरे से आवेदन मंगाए जाएंगे।’ तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रहमण्यम को 2017 में एक साल के अनुबंध के लिए टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।