×

रवि शास्त्री ने की केएल राहुल की जमकर तारीफ

शास्त्री ने कहा कि राहुल जिनके नाम तीनों प्रारूपों में शतक हैं वह आने वाले समय में और भी बेहतर होंगे और देश के लिए बहुमूल्य साबित होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 2, 2016 11:07 AM IST

© AFP
© AFP

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज केएल राहुल की प्रशंसा की है। उन्होंने राहुल को विश्व क्रिकेट का सबसे उन्नत बल्लेबाज बताया है। लंदन से टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि राहुल जिनके नाम तीनों प्रारूपों में शतक हैं वह आने वाले समय में और भी बेहतर होंगे और देश के लिए बहुमूल्य साबित होंगे। पिछले साल अप्रैल में वर्ल्ड टी20 के दौरान भारतीय टीम के प्रभारी रहे शास्त्री ने कहा, “पिछले एक साल में केएल राहुल विश्व के सबसे उन्नत खिलाड़ी हैं। वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही बढ़िया नहीं हैं बल्कि अन्य प्रारूपों में भी बढ़िया हैं। उनके सामने उनका उज्जवल भविष्य इंतजार कर रहा है।”

TRENDING NOW

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि राहुल स्वभाविक रूप से और बेहतर होते जाएंगे और उनके विकेटकीपिंग कौशल के कारण उन्हें दूसरों के मुकाबले ज्यादा तवज्जो मिलेगी। वह जाहिर तौर पर सभी प्रारूपों में भारत के लिए अच्छा करेंगे। हाल में भारतीय टीम के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से गंवाने पर रवि शास्त्री ने ज्यादा जोर नहीं दिया। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच महज एक रन से गंवा दिया था और दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस सीजन में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जो जाहिर तौर पर चुनौतीपूर्ण होंगी। भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा। ये सीरीज 22 सितंबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी।