×

वानखेड़े में रविचंद्रन अश्विन ने बड़बोले एंडरसन की कर दी बोलती बंद

जेम्स एंडरसन ने इस सीरीज में खेले 3 टेस्ट मैचों में महज 4 विकेट ही लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 12, 2016 5:08 PM IST

 live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live  Mumbai
जेम्स एंडरसन © IANS

भले ही जेम्स एंडरसन ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खास न किया हो लेकिन वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, जेम्स एंडरसन ने अपनी खराब फॉर्म का दर्द को छुपाने के लिए मुंबई टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली की बैटिंग टैक्निक को लेकर सवाल उठाए थे। मैच के चौथे दिन विराट ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को पिछले कदमों पर धकेल दिया था और पहली पारी के आधार पर 231 रनों से भारी बढ़त टीम इंडिया को दिलवा दी थी और अंततः टीम इंडिया ने इसी बढ़त का फायदा लेते हुए मैच के पांचवे दिन एक बड़ी जीत दर्ज की।

गौर करने वाली बात है कि विराट का यह इस साल में तीसरा दोहरा शतक था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से विराट कोहली की बैटिंग टैक्निक के बारे में बात की गई और पूछा गया कि पिछली बार जब उन्होंने उनका सामना किया था तबसे उनकी टैक्निक कितनी बदली है। एंडरसन ने कहा, “उन्हें नहीं लगता कि वह बदले हैं। मुझे लगता है कि जो भी टैक्निकल खामियां उनमें हैं वह यहां खेल के दौरान दिखाई नहीं दीं। यह इसलिए क्योंकि ये विकेट अलग है।” एंडरसन ने इस सीरीज में पहले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं जो उनके जैसे गेंदबाज के हिसाब से बेहद खराब रिकॉर्ड है।

एंडरसन ने विकेट न ले पाने का कारण और खासकर विराट कोहली को आउट न कर पाने का कारण (जिन्हें उन्होंने साल 2014 में चार बार आउट किया था) बताते हुए कहा, “विकेट बहुत अलग था। न ही पिच में इतना पेस था और न घुमाव कि उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगता जैसा कि हमने इंग्लैंड में किया था। अगर आपने सही तरीके अपने काम को अंजाम नहीं दिया और अपने मौके खो दिए वह आपकी बखिया उधेड़ देगा।”[Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

एंडरसन के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। ये बात सिर्फ फैन्स तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उनके इस बयान के कारण मैच के पांचवें दिन जब वह बल्लेबाजी को गए तो उनकी रविचंद्रन अश्विन से भी ठन गई। विराट कोहली ने मैदान पर हुई इस गहमागहमी को शांत करने की कोशिश की और पूरी बात प्रेस कॉन्फ्रेंन्स में बताई। उन्होंने कहा, “मैंने पहली बार चीजों को शांत करने की कोशिश की। उसने जो कल प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था उससे अश्विन खुश नहीं थे। अश्विन ने मुझे ये बात मैदान पर बताई। जाहिर है कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि इसका क्या किया जाए। मैं तो इस बारे में सोचकर हंस रहा था, लेकिन अश्विन खुश नहीं थे। उन्होंने उसे(एंडरसन) बता दिया कि वह कोई खराब शब्द का इस्तेमाल न करे। अश्विन ने उसे बताया कि जो उसने कहा उसे सुनकर उन्हें(अश्विन को) निराशा हुई। यह महत्वपूर्ण है कि हार को स्वीकार किया जाए। आप जानते ही हैं कि अश्विन कैसे हैं। वह खरी बात बोलते हैं। वह आप पर सीधा वार करेंगे और उन्हें कोई खराब शब्द कहने की भी जरूरत नहीं है।”

 

TRENDING NOW

इस संबंध में इंग्लिश कप्तान कुक अश्विन की प्रतिक्रिया से खासे खुश नजर नहीं आए और कहा एंडरसन का बयान थोड़ा अलग- थलग जरूर था लेकिन वह सिर्फ विपक्षी खिलाड़ी द्वारा एक बल्लेबाज की बल्लेबाजी का मूल्यांकन करना था जो काफी हद तक सही हो सकता है। फैन्स के अलावा पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने भी एंडरसन की इस संबंध में आलोचना की। एंडरसन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर वह चोटिल नहीं होते तो वह चेन्नई में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में जरूर खेलते नजर आएंगे।