This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पिता के सनसनीखेज आरोप के बाद बेटे रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान
रवींद्र जडेजा ने पिता के सनसनीखेज आरोपों का खंडन करते हुए ट्विटर पर बड़ा बयान दिया है. जडेजा ने अपने पिता की बातों को बकवास करार दिया है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 9, 2024 2:41 PM IST

Ravindra Jadeja News: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह जडेजा के बड़े खुलासे से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. रवींद्र जडेजा के पिता ने अपने बेटे की पत्नी रिवाबा पर बड़ा आरोप लगाया है. जडेजा के पिता का कहना है कि उनका अब अपने बेटे से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की वाइफ रिवाबा ने परिवार को तोड़ने का काम किया है. पिता के इन आरोपों का अब बेटे रवींद्र जडेजा ने एक्स पर खंड़न किया है.
रवींद्र जडेजा ने एक्स पर लिखा, “दिव्यभास्कर को दिए बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं. एकतरफा बातें कही गई हैं, जिसे मैं अस्वीकार करता हूं. मेरी वाइफ की छवि को धूमिल करने का प्रयास वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय है. मुझे भी बहुत कुछ कहना है जो तब तक ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं.”
Let's ignore what's said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024
रवींद्र जडेजा का ये जवाब पिता के दिव्य भास्कर में छपे एक इंटरव्यू के बाद आया है. जडेजा के पिता ने इंटरव्यू में कहा था- “मैं आपसे सच कहूं तो मेरा अपने बेटे रवींद्र या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का रिश्ता नहीं है. उसकी शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था. मैं जामनगर में अकेला रहता हूं और मेरा बेटा रवींद्र अलग रहता है. पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है? मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है. उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता. उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता. हम इस हाल में नहीं होते.”
रवींद्र जडेजा की पत्नी पर बड़े आरोप
जडजे के पिता ने आगे कहा, “शादी के तीन महीने के बाद ही रवि की पत्नी ने मुझसे कहा कि सब कुछ उसके नाम पर कर दिया जाए. उसने हमारे परिवार में दरार पैदा कर दी. वह परिवार नहीं चाहती थी और स्वतंत्र जीवन चाहती थी. मैं गलत हो सकता हूं, और नयनाबा (रवींद्र की बहन) गलत हो सकती हैं, लेकिन आप मुझे बताएं, हमारे परिवार के सभी 50 सदस्य गलत कैसे हो सकते हैं? परिवार में किसी से कोई रिश्ता नहीं है.”